बलरामपुर

चिंतामणि महाराज ने हेलमेट पहनकर चलाया बुलेट
07-Feb-2021 6:37 PM
चिंतामणि महाराज ने हेलमेट पहनकर चलाया बुलेट

  सडक़ सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली में हुए शामिल  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,7 फरवरी।
  32 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के बीसवें दिन शनिवार को कुसमी बस स्टैंड में यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू व थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के नेतृत्व में जागरूकता जागृति रथ अंतर्गत विधायक चिंतामणि महराज के हाथों यातायात पुलिस विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणजनों को पुरुस्कार स्वरूप नि:शुल्क हेलमेट वितरित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति सजग किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक चिंतामणि महराज को यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू व थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने हेलमेट पहनाकर सप्रेम भेंट किया. जिसके बाद विधायक ने बुलेट स्वयं चलाकर मॉडल रोल में भी यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया. बुलेट में विधायक के साथ थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर भी बैठे थे।
भारत में सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाने और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र द्वारा 18 जनवरी से राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आगाज हुआ है. जो 17 फरवरी तक सम्पूर्ण भारत में जारी रहेगा।

इसी के मद्देनजर कुसमी में भी यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्थानीय बस स्टैंड में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां से स्थानीय ग्रामीणों को हेलमेट वितरण करने के बाद मोटरसाइकिल रैली निकाल प्रारंभ की गई। जिसे वरिष्ठ नागरिक बहादुर राम द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता जागृति रथ मोटरसाइकिल रैली बस स्टैंड से मुख्य मार्ग शिव चौक से थाना रोड़ व अन्य मुख्य मार्गो में निकाली गईं।
रैली के बाद बस स्टैंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुवे संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महराज ने कहा हेलमेट अनिवार्य रूप से सभी लगाये. हेलमेट मनुष्य को किसी भी दुर्घटना में बड़े खतरे से बचा सकता है. नशा का सेवन कर वाहन न चलाने पर प्रकाश डालते हुवे यातायात नियमों की जानकारी सभी को ध्यान में रखकर पालन करने का आग्रह किया. मीडिया से बात चीत के दौरान चिंतामणि महराज ने प्रत्येक वाहन चालकों को सीटबेल्ट, हेल्मेट के प्रयोग की महत्ता को बताया. तथा अपनी और दूसरे लोगों की सुरक्षा के लिए तेजी और लापरवाही से वाहन नहीं चलाने की अपील की।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि छोटे बच्चों को गाड़ी न देने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए. मालवाहक गाडिय़ों में अत्यधिक लोगों को बैठाकर गाड़ी चलाना बिल्कुल गलत है। इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। वैधानिक नियम के अनुसार वाहन चलाने की अपील आम जनमानस से की।
थाना प्रभारी कुसमी प्रकाश राठौर ने भी आमसभा में ग्रामीणजनो से यातायात नियमों का पालन सभी को करने की अपील करते हुवे कार्यक्रम सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुसमी अध्यक्ष हुमंत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष विनोद यादव, श्रवण गुप्ता, फरीद खान, सुशील दुबे, छत्रपति प्रजापति, सोनू अली, राशिद आलम, हिंडालको सीएसआर प्रमुख विजय मिश्रा उपस्थित थें।

विधायक सहित दर्जनों लोगों का नेत्र परीक्षण
सडक़ सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग उसने के नेत्र सहायक अधिकारी संजीव भगत एवं रविंद्र कुमार के द्वारा शिविर लगाकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित दर्जनों ग्रामीण जनों का नेत्र परीक्षण किया गया। 
घायलों की मदद के लिए संचालित हैं दो हाईटेक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन
जिला यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी को करने की अपील की जा रही है इसके साथ ही क्षेत्र में दो हाईटेक हाईवे पेट्रोलिंग वाहन भी लगाए गए हैं घायलों की मदद के लिए हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी सेवा में सदैव तत्पर है। वाहन के पीछे लिखे गए नंबर को सार्वजनिक करते हुए उन्होंने बताया कि कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो उस नंबर पर फोन कर तत्काल जानकारी दें जिससे घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार कराने में मदद मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news