रायपुर

जागरुकता के लिए सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने कराया ट्रैफिक क्विज
08-Feb-2021 6:02 PM
जागरुकता के लिए सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने कराया ट्रैफिक क्विज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी।
ट्रैफिक के प्रति जनजागरुकता को लेकर प्रतिबद्ध सुरक्षित भव:फाउंडेशन (मिशन संभव) द्वारा 6 फरवरी को को मरीन ड्राइव में जागरूकता अभियान सडक़ सुरक्षा माह में लोगों को फिल्म के कुछ प्रचलित डायलॉग व पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। 
यातायात नियमों के प्रति ज्यादा से ज्यादा नवयुवकों  और शहरवासियों को जागरूक व सतर्क करने के उद्ेश्य से संस्था द्वारा कई एक्टिविटी कराई गई। विदित हो कि पूर्व में बूढ़ा तालाब गार्डन में ट्रैफिक क्विज कार्यक्रम कर लोगो को जागरूक किया गया था तथा इस अवसर पर उन्हें गिफ्ट देकर यातायात के नियमों के प्रति प्रेरित भी किया गया था।

संस्था का मानना है कि किसी भी शहर की पहचान उसके यातायात से भी होती है और जितनी मौतें वर्तमान समय में महामारी के कारण हुई हंै उससे अधिक मौतें सडक़ हादसों में होती हैं। इन्हीं सभी बातों को ध्यान रख सुरक्षित भव:फाउंडेशन  यातायात को  सुचारू बनाने एवं लोगों को  जागरूक करने के लिए विगत 8 वर्षों से प्रयास कर रही है और संस्था ने इस प्रयास से पिछले वर्ष 21  वल्र्ड रिकॉर्ड भी बनाये हैं। जागरुकता कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन संदीप धूपड़ के साथ डायरेक्टर केशव राव और संजय आदिले, देवाशीष टांडे, सुरेश अग्रवाल,जीतमल जैन,सुनीता चंसोरिया,जितेंद्र सेठिया, विनय कुमार दुबे, राजेश बिहारी शरण, सरदार मनदीप सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,भारती मिश्रा, पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, खेमराज सोनी का सतत  सहयोग मिल रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news