रायपुर

छत्तीसगढ़ डायसिस की महिला सभा का वार्षिक अधिवेशन
09-Feb-2021 6:11 PM
छत्तीसगढ़ डायसिस की महिला सभा का वार्षिक अधिवेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी।
छत्तीसगढ़ डायसिस की महिला सभा का वार्षिक अधिवेशन विगत दिवस सेंट पॉल्स कैथेड्रल में संपन्न हुआ। इसमें राज्यभर से सीएनआई की महिलाएं जुटीं। उन्होंने डायसिसिन महिला सभा के संविधान के नियमों और उप-नियमों की सार्थकता पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गीत-संगीत, प्रतियोगिता, माता दिवस पर लेख व कविता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अधिवेशन में बिशप रॉबर्ट अली ने थीम वर्स-जिस बुलाहट के लिए तुम्हें चुना गया है उसके योग्य चाल चलो। नम्रता व धीरज में बढ़ते जाओ, पर प्रवचन दिया। डायसिस के सचिव पादरी अतुल आर्थर, उपाध्यक्ष पादरी अजय मार्टिन, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, पादरी शमशेर सामुएल, सेवक अब्राहम दास व एमआर पतरस, इस्माइल मसीह भी शामिल हुए। अधिवेशन में अध्यक्ष अंजना भगत, सचिव रूचि चंदेल व कोषाध्यक्ष ने सालाना रिपोर्ट पेश की। 

बिन्नू फिलिप, प्रीति प्रकाश, नीला मंडू, रीता चौबे, वायलेट बैंजामिन, मंजूला लिविंग्स्टन आदि ने महिलाओं की अगवानी की। अधिवेशन में प्रदेशभर की महिला प्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुईं। राजधानी रायपुर के अलावा रायगढ़, बिलासपुर, परसापानी, नवा रायपुर, पेंड्रा रोड, करगी रोड, भाटापारा, बैतलपुर, विश्रामपुर, भिलाई,  सिमगा, नवा रायपुर, जरहागांव, तखतपुर, फास्टरपुर, बलौदाबाजार, परसाभदेर, तिल्दा, कोरबा से भी महिलाएं पहुंचीं। डायसिसन महिला पदाधिकारियों द्वारा योजनाएं व प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news