रायपुर

मदकूद्वीप में 11 से लगेगा छत्तीसगढ़ मसीही मेला
10-Feb-2021 5:07 PM
मदकूद्वीप में 11 से लगेगा छत्तीसगढ़ मसीही मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी।
शिवनाथ नदी से घिरे टापु मदकु द्वीप में  छग मसीहियों का 112वां मेला 11 से 14 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा। इस वर्ष मेले में प्रधान वक्ता के रूप में अमेजिंग ग्रेस दिल्ली से रेव्ह.डॉ.अजीत होरो एवं श्रीमती आराधना होरो प्रवचन देंगे। आराधना, आत्मिक संदेश से युक्त इस मेले में 12 फरवरी को कवि सम्मेलन एवं 13 फरवरी को गीत-संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। 

इस मेले को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन, स्थानीय पंचायत के साथ मेला समिति के सदस्यगण अध्यक्ष रेव्ह. अर्पण तरूण, उपाध्यक्ष एलेक्जेण्डर पॉल, सचिव ए.ए. लूका, कोषाध्यक्ष रेव्ह. राकेश प्रकाश, मेला प्रबंधक, अभिषेक शावल सहायक मेला प्रबंधक विरेन्द्र सारथी, बरनार्ड ए. प्रताप, रेव्ह. मनीष मसीह, कार्यकारिणी सदस्यगण, पास्टर सी.के. हार्वे, रेव्ह. शरद लाल, रेव्ह. अनिल चैहान, रेव्ह. अनुराग नथानिएल, आर.के. सामुएल, प्रनोब बंशीयार, पास्टर हेमन्त नन्दा रेव्ह. निखिल पॉल, प्रफुल्ल जेम्स,  वाय. प्रकाश, रेव्ह. डी.बी. नंद,  स्मिता बक्स, ज्योत्सना पॉल आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news