रायपुर

राजपथ में परेड रहा यादगार- कैडेट आशिता
10-Feb-2021 5:12 PM
राजपथ में परेड रहा यादगार- कैडेट आशिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 फरवरी।
दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल एनसीसी कैडेट्स बुधवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एट होम कार्यक्रम में शामिल होगें। कार्यक्रम मेंं 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी की कैडेट आशिता अग्रवाल भी शामिल रहेंगी। आशिता न सिर्फ मध्यप्रदेेश-छत्तीसगढ़ की बेस्ट कैडेट रहीं वरन राजपथ और पीएम रैली में उन्होंने शिरकत की।

पलारी बलौदा बाजार की रहने वाली आशिता वर्तमान में रायपुर साइंस कॉलेज से डिफेंस में बीएस सी कर रही हैं।  डिफेंस में जाने की चाह रखने वाली आशिता ने छत्तीसगढ़ से आरडीसी कैंप के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि आरडीसी कैंप में छग से कुल 4 कैडेट में शामिल रहे। सीढ़ी दर सीढ़ी चयन प्रकिया से गुजरते हुए राजपथ परेड का उन्हें मौका मिला। 

आशिता कहती हैं राजपथ में परेड मेरे लिए यादगार रहा। देश भर के 17 डायरेक्टरेट के कैडेट्स के साथ रहने का अनुभव कभी भुलाया नहीं जा  सकता है। अनुशासन और एकता के बीच देश की विविध संस्कृति को हमें करीब से जानने का मौका मिला। राजपथ परेड के लिए भरी ठंड में रात 1.10 से हमारी कवायद शुरु हो जाती थी। परेड के अभ्यास के बाद पीएम रैली का अभ्यास शुरु हो जाता था। अभ्यास के दौरान हम सभी में जोश और देशभक्ति का जज्बा कायम रहता था। किसान आंदोलन के कारण 29 जनवरी की जगह हमने 30 जनवरी को दिल्ली दर्शन किया। 

आरडीसी कैंप के अनुभव के बाद देश सेवा करने का मैंने इरादा कर लिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news