रायपुर

चेम्बर में हाईटेक प्रचार
12-Feb-2021 5:40 PM
चेम्बर में हाईटेक प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का माहौल धीरे-धीरे गरमा रहा है। दोनों ही पैनल एकता और जय व्यापार के  प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। एकता पैनल ने तो बकायदा वार रूम बनाया है, जिसमें एक-एक मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति बनाई गई है।

एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने शुक्रवार को वार रूम में पैनल के पदाधिकारियों और चुनाव संचालकों के साथ बैठक की। एकता पैनल बकायदा सर्वे भी करा रही है, जिसमें कमजोर कड़ी का पता लग सके। चेम्बर के करीब साढ़े 16 हजार मतदाताओं तक व्यक्तिगत संपर्क की रणनीति बनाई गई है।

एकता पैनल के पदाधिकारी, वार रूम से व्यापारियों से चर्चा कर समस्याओं को जानने की भी पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया से प्रचार से परे प्रत्याशी अलग-अलग दौरा कर रहे हैं। एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल शुक्रवार को अंबिकापुर प्रचार के लिए निकल गए, जबकि महामंत्री राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा रायपुर में सक्रिय हैं। एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने कहा कि कोरोना के चलते कई वर्चुअल मेलजोल से परहेज करते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया जा रहा है। जैसिंघ ने यह भी बताया कि सभी 107 व्यापारी संगठनों के साथ आगामी दिनों में बैठक की जाएगी।

एकता पैनल से परे जय व्यापार पैनल भी प्रचार में पीछे नहीं है। पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी और उनके सहयोगी भी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। विज्ञापन बनाकर सभी मतदाताओं तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है। जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक अमर गिदवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि सभी जिलों में प्रत्याशियों का दौरा हो चुका है, और वहां चुनाव संचालक तय कर दिए गए हैं।

गिदवानी ने कहा कि उपाध्यक्ष और मंत्री पद के बाकी प्रत्याशियों की सूची भी तैयार कर ली गई है, और नामांकन दाखिले के साथ ही इसकी घोषणा की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि जय व्यापार पैनल को सभी जिलों में अच्छा समर्थन मिल रहा है। बहरहाल, नामांकन दाखिले के बाद प्रचार और तेज होने की उम्मीद है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news