बलरामपुर

टीचर्स एसो. ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
12-Feb-2021 7:58 PM
 टीचर्स एसो. ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 12 फरवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखण्ड कुसमी के ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर सामरी विधायक चिंतामणि महाराज से उनके निवास स्थल श्रीकोट पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर ज्ञापन सौंपा।

परमेश्वर मिश्रा सहित प्रतिनिधि मंडल ने विधायक चिंतामणि महराज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक मांगों को अवगत कराने की अपील की है, जिस पर चिंतामणि महराज ने मांगों को अवगत कराने आश्वस्त किया है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन में बताया गया है एल बी संवर्ग के शिक्षकों को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नहीं दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियों ने प्रावधान नहीं किया है, इसी तरह सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है।

ज्ञापन में यह भी बताया है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे, शिक्षाकर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोडक़र उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अत: पूर्व सेवा अवधि को जोडक़र क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे। सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अत: एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 1 मई 2013 से दिए गए पुनरीक्षित समतुल्य वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे। जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अत: एनपीएस के स्थान पर ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कार्यवाही किया जावे। इसके अलावा अन्य कई मांग ज्ञापन में उल्लेखित किया गया हैं।

इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा के नेतृवत में दीपक सिन्हा,मुजीबुल रहमान, विनीत कुमार पांडेय, शैलेंद्र गुप्ता, प्रभुदयाल यादव, सुजीत गुप्ता, अनिलश गुप्ता ,प्रेमशंकर यादव, शातिष भगत, शिवशंकर यादव, अजय गुप्ता,उमेश गुप्ता,शशांक भूषण दुबे,सतेन्द्र दुबे,शत्रुघन भगत, विकास जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news