कोण्डागांव

आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी
12-Feb-2021 8:59 PM
आईटीबीपी जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 फरवरी। कोण्डागांव जिला के अतिसंवेदनशील ग्रामीण अंचलों में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उरन्दाबेड़ा कैंप से सुबह बडग़ाई और भोंगापाल के जंगलों में आईटीबीपी 29 बटालियन के जवान गश्त पर निकले हुए थे, इस दौरान एक जवान ने खुद को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कोण्डागांव एसपी ने आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह का होना बताया।

जानकारी अनुसार, नक्सल मोर्चे पर तैनात आईटीबीपी 29 बटालियन के जवान मोनू सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हैं। जवान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

 नारायणपुर जिला के फरसगांव क्षेत्र में आईटीबीपी 29 बटालियन के ही जवान ने 11 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जवान का नाम भूपेश सिंह था, भूपेश उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था, वो फरसगांव थाने के कैंप में पदस्थ था। भूपेश एक महीने पहले ही छुट्टी से वापस लौटा था, गुरुवार को ड्यूटी से वापस कैंप जाने के बाद जवान ने शौचालय में फांसी लगा ली, उसके शव को आनन-फानन में जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया। वही ं12 फरवरी को एक और आईटीपीबी 29 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जांच कर रही हैं।

अवसादग्रस्त जवान लगातार आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को ज्यादा मानसिक तनाव में देखा जा रहा है। वर्ष 2019 में प्रदेश के 36 जवानों ने आत्महत्या की थी।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2007 से साल 2019 तक की स्थिति के मुताबिक सुरक्षा बल के 201 जवानों ने आत्महत्या की है, इसमें राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news