रायपुर

कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का लगातार मुआयना कर शिक्षा की व्यवस्थाएं तय करने कहा
16-Feb-2021 6:10 PM
 कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का लगातार मुआयना कर शिक्षा की व्यवस्थाएं तय करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 फरवरी। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने  रेडक्रॉस सोसायटी के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर जनचौपाल और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देंश दिए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल खुलने के बाद की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देंशित किया की वे अपनी अधीन स्कूलों का लगातार मुआयना करें। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने रायपुर जिले में शुरू होने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा अधिक से अधिक किसानों और पशुपालकों को लाभान्वित करें। उप संचालक कृषि ने बताया कि रायपुर जिले में गोधन न्याय योजना के तहत 1200 क्विंटल वर्मी खाद् की बिक्री हो गई है। जिले में इसके अलावा 3 हजार 500 क्विंटल वर्मी खाद् भी तैयार हो रही है। उल्लेखनीय हैं कि गौठानों में तैयार उत्कृष्ट गुणवत्ता की जैविक एवं वर्मी खाद् गौठानों की समितियों और सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों और नागरिकों के विक्रय हेतु उपलब्ध है।

कलेक्टर ने जनचौपाल के साथ किसानों से संपर्क कर वर्मी खाद् की उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे भूमि का सुधार हो साथ ही रसायनिक खाद् की अपेक्षा जैविक खाद् को बढ़ावा मिले। उन्होंने ग्रीष्मकालीन धान के अपेक्षा वे दलहन, तिलहन तथा अन्य वैकल्पिक फसलों को भी बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौठानों के लिए मुर्गीपालन और बकरीपालन के ज्यादा से ज्यादा प्रकरण स्वीकृत कर समितियों के माध्यम से गांव में मल्टी एक्टीविटी गतिविधियों के द्वारा रोजगार के साधनों को बढ़ाने को कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news