दुर्ग

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव का करें विकास-ताम्रध्वज
20-Feb-2021 3:33 PM
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव का करें विकास-ताम्रध्वज

जनपद अध्यक्ष ने गिनाईं 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 फरवरी।
जनपद पंचायत दुर्ग के निर्वाचित प्रतिनिधियों के 1 साल के कार्यकाल पूरे होने पर जनपद गौरव सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कर्मचारी जनपद गौरव सम्मान से नवाजे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहतें दी। वहीं जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने अपने 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था से विकास की मूल अवधारणा के अनुरूप पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इसके मजबूती के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए थे, मगर बहुत सारे अधिकार में कटौती हो गई है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार मिलना चाहिए। 

श्री साहू ने पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपने ग्रामों के विकास के लिए बहुत सारी मांगें एक साथ रखने की बजाय प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की मेरिट बनाना सीखे। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने गांव का विकास करें। उन्होंने कहा कि पद पाना आसान है, मगर पद के अनुरूप काम करना मुश्किल है। यह बात हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों को ध्यान में रखते हुए जो अवसर मिला है, उसका सदुपयोग करना चाहिए ताकि लोग उन्हें उनके बेहतर कार्यों के लिए हमेशा याद रखें। 
जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जनपद पंचायत को बीच की कड़ी बताया। उन्होंने दुर्ग जनपद के पिछले 1 साल के कार्यकाल की सराहना की। 

जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने कहा कि दुर्ग जनपद क्षेत्र में पूर्व में मनरेगा के तहत 17,000 मजदूरों को रोजगार मिल रहा था, 26,000 मजदूर एक ही दिन में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्र में पिछले 1 साल में 11 सौ हितग्राहियों को पेंशन दिलाया गया। राष्ट्रीय सहायता योजना के तहत 8 लाख 40 हजार रुपये हितग्राहियों को दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 390 हितग्राहियों को आवास दिलाने पहल किया गया। बिहान योजना के तहत क्षेत्र में 545 समूह का गठन कर समूह को बैंक के माध्यम से तीन करोड़ 65 लाख रुपए दिया गया है। समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद का समय-समय पर स्टाल लगाकर जनपद परिसर में विक्रय की जाती है। आज भी समूह की महिलाएं अपने उत्पादों की स्टाल लगाकर बिक्री कर रही हैं।

जनपद गौरव सम्मान से जिन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया, इनमें बहाल यादव, टिकेश्वर देशमुख, निधि चंद्राकर, पंकज मारकंडे, मानबाई निषाद, आशीष साहू, मितानिन ललिता साहू, प्रमिला विश्वकर्मा, मंजू साहू, खोमिन यादव, सरपंच गुलाब बाई बांधे, सचिव कामिनी चंद्राकर, रोजगार सहायक लक्ष्मी देशमुख, दुर्ग जनपद पंचायत के स्टाफ के.के. साहू, विजयकांत, देवीराम ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा, कामिनी यादव, कमलेश पटेल, तरुण देशमुख, पारसनाथ देशमुख, बीके यदु, चंद्रिका प्रसाद आदि शामिल हंै। कार्यक्रम का संचालन टिकेश्वरी लाल देशमुख एवं आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ ने किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत दुर्ग के सभापति योगिता चंद्राकर, पुष्पा यादव, पूर्व सभापति केशव बंटी, दुर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन, दुर्ग जनपद सीईओ जेएस राजपूत, जनपद सदस्य सरस्वती सेन, अजय वैष्णव, कृष्णमूर्ति यादव, रूपेश देशमुख, मोहन हरमुख, सरपंच संघ दुर्ग अध्यक्ष मुकुंद पारकर, उपाध्यक्ष घनश्याम दिल्लीवार, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र, आशा देशमुख सहित बड़ी संख्या में विभिन्न ग्रामों के सरपंच अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news