दुर्ग

श्री सिद्धि विनायक मंदिर का वार्षिक महोत्सव शुरू
21-Feb-2021 7:15 PM
 श्री सिद्धि विनायक मंदिर का वार्षिक महोत्सव शुरू

दुर्ग, 21 फरवरी। नगर देवता श्री सिद्धि विनायक मंदिर इंदिरा मार्केट के 15वें वार्षिक महोत्सव 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। पूर्ण विधि-विधान से होने वाले समस्त हवन पूजन कार्यक्रम विद्वान पुरोहित पं. शिव कुमार शिवाचार्य के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे। कोरोनाकाल को देखते हुए इस वर्ष महाभण्डारा के स्थान पर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। 21 फरवरी को शाम 5.30 बजे अनुज्ञा पूजन, विघ्नेश्वर पूजा, प्रथमकाल यज्ञशाला पूजन तथा 108 कलश पूजन हुआ। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे महापूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।

22 फरवरी को प्रात: 7 बजे से नदी पूजन, द्वितीय काल यज्ञशाला पूजन, पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा एवं शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक महासंकल्प, विघ्नेश्वर पूजा, महामृत्युजंय हवन, नवग्रह हवन, महापूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा। सायं 5 बजे से महाप्रसादी का वितरण प्रारंभ होगा। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से उपरोक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील करते हुए कोविड सावधानियों का ध्यान रखने का आह्वान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news