दुर्ग

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
21-Feb-2021 7:22 PM
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

दुर्ग, 21 फरवरी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को 265 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन्होंने जो काम कोविड को थामने को लेकर किया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है।

कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीएमएचओ का रिटायरमेंट नजदीक है। वे हाई रिस्क कैटेगरी में हैं। इसके बावजूद उन्होंने पूरे समय लगातार मेहनत कर अपनी टीम के साथ कोरोना संक्रमण को थामने में अपना अमिट योगदान दिया। कोरोना के पीक के समय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जज्बे को बनाये रखा, प्रभावी समन्वय रखा और उनके नेतृत्व में काफी अच्छा काम हुआ।

उन्होंने कोरोना कंट्रोल की उनकी टीम के अन्य साथी अधिकारियों की प्रशंसा भी की। कलेक्टर ने कहा कि चाहे  जिला अस्पताल के डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ हो, कोविड हॉस्पिटल के डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ हो या पीएचसी में कोरोना वॉरियर्स, सभी ने अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन किया।

ये कोरोना वारियर्स पूरे जोखिम के बावजूद अपना काम करते रहे, दिन-रात काम होता रहा। स्वास्थ्य विभाग के प्रभावी कार्य एवं अन्य विभागों के समन्वय की वजह से और जनजागरूकता की वजह से इसे रोक पाने में काफी सफलता मिली।कलेक्टर ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. पूरी तरह से सजगता बरतें और लोगों को जागरूक करें। टेस्टिंग का कार्य इसी गति से होता रहे ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने में हम कामयाब हो सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news