दुर्ग

कैडेटों ने सीखा निशाना साधना
05-Mar-2021 6:06 PM
कैडेटों ने सीखा निशाना साधना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 मार्च।
शासकीय वि.या.ता.स्नात.स्वशासी महाविद्यालय 37 छग एनसीसी बटालियन द्वारा आयोजित कैडर परेड के अंतिम दिवस पर सीनियर विंग के द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्रा कैडट साइंस कॉलेज के परेड ग्राउड में आयोजित शिविर में कैडटों को एलएमजी वैपन को खोलने एवं जोडऩे का प्रशिक्षण दिया गया।

सेल्फ लोडिंग राईफल पर दो बाई दो के टारगेट पर 25 गज की दूरी में निशाना साधना सिखाया गया। इसके साथ ही लड़ाई के दौरान जवानों द्वारा प्लाटून अटैक की कार्रवाई के लिए कैडेटों को रायफल के साथ सेक्शन अटैक की कार्रवाई का डेमो प्रशिक्षण, लड़ाई के दौरान अपनाए जाने वाले विभिन्न फार्मेशन  पर अटैक की कार्रवाई सिखाई गई।  

सभी फिल्ड प्रशिक्षण बटालियन के सूबेदार झाबरमल, सूबेमल मुकेश कुमार, नायक, सूबेदार प्रदीप टोप्पों एवं हवलदार मिथुन द्वारा प्रदान किया गया। शिविर में प्रशासनिक लेफ्टिनेंट आर.सेतु माधवन शिविर में  उपस्थित होकर छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। 
भारतीय सेना के इतिहास एवं मिलेट्री वैपनस के बारे में कैडेटों पर आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन तीन दिवसीय शिविर के समापन दिन पर 18 छात्राएं एवं 60 छात्र कैडेटों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news