दुर्ग

घर के शौचालय में बैठा था कोबरा, स्नेक कैचर ने पकड़ा
05-Mar-2021 8:45 PM
घर के शौचालय में बैठा था कोबरा,  स्नेक कैचर ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 मार्च ।
घर के शौचालय में फन उठाए बैठे कोबरा को देखकर भय से प्रगति नगर रिसाली निवासी किरण साहू के होश ही उड़ गए थे। सूचना मिलते ही तत्काल  नोवा नेचर के  स्नेक कैचर अजय साहू ने पहुंचकर कोबरा का सुरक्षित  पकड़ लिया, तब जाकर  किरण साहू का भय दूर हुआ।

प्रगति नगर रिसाली में किरण साहू सपरिवार के साथ निवासरत है, 4 मार्च को रात्रि 3.15 बजे लघु शंका होने पर आधी अधूरी नींद में शौचालय की ओर बढ़ गए। शौचालय के अंदर का नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए। शौचालय के अंदर फन उठाए कोबरा बैठा हुआ था। डोमी सांप जिसे हम अंग्रेजी में कोबरा सांप से जानते हैं, वह फन निकालकर किरण साहू के सामने बैठ गया। आनन-फानन में किरण  बाथरूम से बाहर आए और अपनी पत्नी संजू साहू जो कि सेक्टर 9 अस्पताल में नर्स की रात्रि ड्यूटी पर कार्यरत थी, उन्हें फोन कर बाथरूम में कोबरा सांप होने की सूचना दी।

 संजू साहू ने स्नेक कैचर अजय कुमार को  तत्काल फोन कर सूचना दी। बिना देरी किए रिसाली स्थित प्रगति नगर पहुंच कर आधी रात को कोबरा सांप का रेस्क्यू बाथरूम से किया गया।

 किरण साहू  ने बताया कि नींद में होने की वजह से बाथरूम में कोबरा सांप कहां से घुसा और वह अंदर पहुंचा कैसे, यह सोचकर अचंभित थे। क्योंकि घर पूरी तरह से सुरक्षित है, अंदर आने के लिए सांप के लिए कहीं जगह नहीं, लेकिन वॉश बेसिन के जाली वाला पाइप वह निकला हुआ था। पूरा अंदेशा सांप के आने का वहीं से है। 

अक्सर सांप घरों में घुस आते हैं लेकिन आधी रात जब सांप बाथरूम में आ जाए तो अच्छे अच्छों की नींद उड़ जाती है । भगवान का शुक्र है कि कुछ अनहोनी होते-होते बच गई। गर्मी की अभी शुरुआत है। इस मौसम में सांप निकलने की संभावना थोड़ी बढ़ जाती है, क्योंकि साप गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते। वातावरण के अनुरूप सांप अपने शरीर का तापमान नियंत्रण नहीं कर पाते। बरसात के दिनों में अक्सर सांप निकलते हैं, लेकिन गर्मियों  में भी सांप काफी निकलते हैं। आपके घर या आसपास आप निकले तो रेस्क्यू के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें 9753807733 ,9479277191, 9340297052

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news