बलरामपुर

रोजगार सहायक पर मजदूरी नहीं देने का आरोप
18-Mar-2021 8:03 PM
 रोजगार सहायक पर मजदूरी नहीं देने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 18 मार्च। जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत दात्रम के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर कुसमी पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने वहां पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक द्विवेदी को रोजगार सहायक द्वारा किये जा रहे लापरवाही के संबंध में अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने सात दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर जनपद पंचायत कार्यालय कुसमी के समक्ष बैठकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। साथ ही प्रतिलिपि स्थानीय विधायक चिंतामणि महाराज, कलेक्टर बलरामपुर, जिला पंचायत सीईओ बलरामपुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा एसडीएम कुसमी को दी है।

जनपद पंचायत कार्यालय परिसर कुसमी पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेखित किया है कि ग्राम पंचायत का रोजगार सचिव के द्वारा कार्य स्थल में कभी भी मास्टर रोल को लाकर नहीं दिखाया जाता है कि किसके नाम से मस्टररोल निकाला जा रहा है। कार्य कोई और करते हैं और मास्टर रोल के द्वारा अपने चहेते व्यक्तियों के नाम से हाजरी भरा जाता है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि बीते लगभग पांच साल तक के कुछ कार्यों का पैसा आज तक नहीं मिला है, इसलिए हम सभी ग्रामवासी मनरेगा काम के नाम से कुछ भी कार्य करने से डरते हैं क्योंकि मजदूर को कार्य का पैसा नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों को किया जागरूक

ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कार्यक्रम अधिकारी कुसमी अभिषेक द्विवेदी ने ग्राम पंचायत में निगरानी समिति के गठन की जानकारी ली। कार्यक्रम अधिकारी ने निगरानी समिति का गठन नहीं होने पर चिंता जताकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आप सभी अपने हक के बारे में हमेशा जानकारी से अवगत रहें। आप सभी के बीच ही निगरानी समिति का गठन नहीं किया जाना था. उन्होंने सचिव को निगरानी समिति गठन करने आदेश देने की बातें ग्रामीणों से कही।

ग्रामीणों के अनुसार रोजगार सहायक का शिकायत पहले भी कई बार दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे रोजगार सहायक का हौसला बढ़ गया है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में डबरी निर्माण समतलीकरण का कार्य स्वीकृत है, परंतु मजदूरी भुगतान लंबित रहने के कारण हम सभी मजदूर कार्य करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

ग्राम पंचायत में भुगतान नहीं तो कार्य नहीं के मुद्दे को लेकर सात दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन जनपद पंचायत कुसमी कार्यालय के समक्ष बैठकर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news