बलौदा बाजार

रोजगार के लिए हड़ताल पर प्रेरक, 9वें दिन किया यज्ञ
19-Mar-2021 5:30 PM
रोजगार के लिए हड़ताल पर प्रेरक, 9वें दिन किया यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मार्च।
बलौदाबाजार स्थायी रोजगार की मांग को लेकर शहर के दशहरा मैदान में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे प्रेरक संघ ने 9वें दिन गुरुवार को धरना स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव एवं कांग्रेस विधायकों को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। 

इस यज्ञ के माध्यम से उन्होंने ईश्वर से मांगों को शीघ्र पूरा करने व कांग्रेस सरकार को तत्काल सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा ने कहा कि चुनाव के पूर्व प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हाथों में गंगा जल लेकर कसम खाई थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो बेरोजगार प्रेरकों को स्थायी रोजगार दिया जाएगा मगर आज ढाई साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रेरकों को स्थायी रोजगार नहीं दे पाई है। 

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्वेता वर्मा, कनक मनहरे, भोलेश्वर वर्मा, रामगोपाल महिलांग, शैल सेन, टिकेश साहू, संतोष वर्मा, सुकदेव सेन, लीलाधर साहू, श्रवण धु्रव, अमित वर्मा, कपिल यदु, धनीराम बंजारे, घनश्याम कठोत्रे, पुकराम कुर्रे, लखन केंवट, शोभित यादव, संध्या वैष्णव, नल कुमार पटेल, जीवन सिदार, रामनाथ धु्रव, रमेश यदु, शशि बंजारे, नेमीचंद पटेल, उमाशंकर बरिहा, लोकनाथ कैवर्त, योगेन्द्र साहू, सरिता धु्रव, ओमीन वर्मा, खुशबू कमल, तेजश्वी वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news