बलौदा बाजार

दादी से नाराज तीन नाबालिग पहुंचे अहिल्दा, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया गृह ग्राम
20-Mar-2021 5:23 PM
दादी से नाराज तीन नाबालिग पहुंचे अहिल्दा, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया गृह ग्राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  20 मार्च।
ग्राम कुकूरदी का एक मामला सामना आया है। यहां रहने वाले तीन-तीन नाबालिग अपनी दादी से नाराज होकर ग्राम अहिल्दा में घुम फिर रहे थे। अहिल्दा के ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर तुरंत लवन चौकी में सूचना देकर उक्त मामले के बारे में अवगत कराया गया। 

तीनों नाबालिगों को लवन चैकी बुलाने पर बताया गया कि माता-पिता के अन्य प्रांत चले जाने पर उनकी देखभाल उनकी दादी के द्वारा की जाती है। उनकी दादी द्वारा उन्हें आये दिन प्रताडि़त किया जाता है, इसी बात से नाराज होकर तीनों नाबालिग बालिकाएं एकमत होकर बिलासपुर जिला से दूसरे जिला बलौदाबाजार जिले के ग्राम अहिल्दा में पहुंचकर खाने-पीने के लिए व्याकुल हो रही हैं। ग्रामीणों ने इसकी पुछताछ कर शीघ्र ही लवन चौकी में इसकी सूचना दी गई। उक्त मामले की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही ग्राम अहिल्दा पीसीआर वैन भेजकर पीडि़त बालक, बालिकाओं को अपने कब्जे में लेकर सकुशल उनके गृह ग्राम पहुंचाया गया। 

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक आई के ऐलेसेला, अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास, चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह, ए.एस.आई श्रवण कुमार नेताम, प्रधान आरक्षक मालिकराम सहित स्टॉफ का योगदान रहा रहा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news