बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में रमन के स्वागत में उमड़े भाजपाई
20-Mar-2021 5:37 PM
बलौदाबाजार में रमन के स्वागत में उमड़े भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  20 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी मंडल-लवन द्वारा प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मान. विष्णुदेव साय  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा का गिरौदपुरी जाते समय स्थानीय तहसील चौक में पुष्पवर्षा, आतिशबाजी एवं नारेबाजी कर भाजपाइयों ने स्वागत किया। 

गिरौदपुरी में गुरु दर्शन के पश्चात वापसी में स्थानीय विश्राम गृह परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मानव जीवन में अच्छे चरित्र एवम उन्नत संस्कार गुरुजनों से प्राप्त आशीर्वाद से ही मिलना संभव है आपके जीवन में किसी भी एक महापुरुष के विचारों की उपस्थिति उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक सिद्ध होती है । परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के पावन संदेशों द्वारा दिखाए गए सत्य के प्रकाश नें लाखों लोगों के जीवन को अपनी आभा से आलोकित कर समाज को सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान की है आप सब भी बाबा जी के बताए संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कर अपना जीवन धन्य बनावें , गिरौदपुरी जैसे रमणीय स्थल एवम तपोभूमि के दर्शन के कारण हम तय समय से लगभग 2 घंटे विलंब से लवन पहुंचे फिर भी आप सब इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हैं , इससे प्रतीत होता है कि आप सब प्रदेश में भाजपा की सरकार स्थापित करने कितने व्यग्र है , वर्तमान सरकार प्रदेश की जल , जंगल , जमीन बेचकर केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है , इन 2 सालों में छत्तीसगढ़ 20 साल पीछे चला गया है , क्या किसान , युवा , बुजुर्ग , कर्मचारी समाज का प्रत्येक वर्ग अपने को ठगा हुआ व असहाय महसूस कर रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी को इस तकलीफ से मुक्ति दिलाने आने वाले चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर प्रदेश को उन विकास की ऊंचाइयों पर लेकर जाना है जो विकसित छत्तीसगढ़ की पहचान देश दुनिया में स्थापित हो चुकी है ।

अपने उद्बोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश सहित राष्ट्रीय नेतृत्व आज हम सबके समक्ष उपस्थित है ।
मेरे विधायक रहते इस क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिए दिल खोलकर विकास कार्यों  हेतु धन की उपलब्धता सुलभ कराने वाले हम सबके चाउर वाले बाबा डॉ. रमन सिंह हमारे सामने हैं। आप सब जोरदार तालियां बजाकर पूर्व मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करें, अपने कार्यकाल में उन्होंने कसडोल विधानसभा में तरक्की के द्वार चौतरफा खोल दिए थे। आज दुर्भाग्य है कि दुराचारियों के हाथ में सत्ता है जिसका उपयोग वे केवल अपने निजी स्वार्थ साधने के लिए कर रहे हैं , आने वाले दिनों में यहां से पुन: भाजपा का विधायक चुनकर प्रदेश में जन कल्याणकारी सत्ता की स्थापना छत्तीसगढ़ में करनी है ।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव , मंडल अध्यक्ष विजय यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजा मोर्चा भुलाऊ राम डहरिया ,  महामंत्री हेमंत साहू , जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रशांत यादव , जिला कोषाध्यक्ष  युवा मोर्चा अनुपम बाजपेयी , नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बारवे ,  युवा मोर्चा अध्यक्ष रामलाल कुर्रे , किसान मोर्चा अध्यक्ष रमन साहू , अजा मोर्चा अध्यक्ष बंशी चेलक , विकास अग्रवाल , रघु राम वर्मा , राजेंद्र मानिकपुरी , त्रिवेणी मानिकपुरी , ओम प्रकाश वर्मा , गोविंद घृतलहरे , किरण घृतलहरे , गंगा राम पटेल , डॉ. दौलतराम वर्मा , पंकज अग्रवाल , धनेश टंडन ,  रामनाथ यादव , डॉ रमहैया लाल यादव , सुमन्त साहू  , सर्वेन्द्र साहू , विजयलक्ष्मी यदु , हीरा लाल अग्रवाल , दिलीप बंदे , शिव कुमार साय , तृप्ति विश्वास , सहदेव जोशी , दुर्गेश बाजपेयी , जितेंद्र पैकरा ,  कमलेश्वरी मानिकपुरी ,  अमेरिका लसेर, दिनेश कश्यप , रामानंद डोडिया , चंद्र भूषण वर्मा , एस कुमार धीवर , डॉ प्रेमलाल साहू , घुराउ राम वर्मा , साहू , देवचरण वर्मा , विकास तिवारी , विजय गोयल , बलदाऊ साहू , महासिंह यादव , महेश ध्रुव , संतोष लसेर , पंचराम सेन , फुलसाय साहू , देवेन्द्र साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news