बस्तर

भूपेश सरकार ने कोरोना की पहली लहर से कुछ भी नहीं सीखा- तरुणा
09-Apr-2021 9:15 PM
भूपेश सरकार ने कोरोना की पहली लहर से कुछ भी नहीं सीखा- तरुणा

जगदलपुर, 9 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को संज्ञान में लेते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तर के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपात बैठक की। तरुणा बेदरकर ने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमण और मौतों के मामलों की सूची में छत्तीसगढ़ निचले पायदान पर था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ राज्य आज देश भर में दूसरे स्थान पर है, जो यह दर्शाता है कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने अपने पिछले अनुभवों से कुछ भी नहीं सीखा।  मुख्यमंत्री को जिस समय महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करनी थी, उस समय वो असम चुनाव में रैलियाँ कर रहे थे।

समीर खान ने शराब दुकानों में उमड़ती भीड़ को कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि शराब की बिक्री से लगभग 4000 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है जो सरकार के कुल बजट का मामूली हिस्सा है। सच्चाई यह है कि शराब की अवैध बिक्री कांग्रेस के नेताओं के संरक्षण में हो रही है और वे उस कमाई के लालच में शराब दुकानों को बंद नहीं कर रहे हैं।

पार्टी के गीतेश सिंघाड़े ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर धारा 144 लागू है किंतु सरकार इसे सख्ती से लागू करने में असफल रही है और खुद धारा 144 का उल्लंघन कर रही है। विगत दिनों रायपुर में आयोजित क्रिकेट मैच इसका प्रमाण है। प्रमुख रूप से रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के दर्शकों की संख्या स्टेडियम में ज्यादा थी और यही तीन जिले प्रदेश में कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में पहले तीन पायदानों पर हैं। इन जिलों में इलाज की बात तो छोडि़ए मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था भी नहीं है।

आम आदमी पार्टी जिला बस्तर अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री का अमला अस्पताल प्रबंधन में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। जिस तादाद में कोरोना संक्रमितों/मृतकों की संख्या बढ़ रही है उससे निपटने में अस्पताल प्रबंधन फेल हो रहा है। मृतकों के परिजनों को मरचुरी से लाश प्राप्त करने के लिए सीएमएचओ के दफ्तरों और मरचुरी में लाइन लगाना पड़ रहा है। सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 36राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ का स्थान 32वां है जो स्वास्थ्य मंत्रालय की नाकामी का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी इस बात पर सहमत हुए कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से राजनीतिक आयोजनों/प्रदर्शनों पर प्रतिबंध है पर राज्य में कोरोना के नियंत्रण में सरकार नाकाम रहती है तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news