बस्तर

फैक्ट्री के विरोध में आदिवासियों ने नेशनल हाईवे किया जाम
12-Apr-2021 9:43 PM
 फैक्ट्री के विरोध में आदिवासियों ने नेशनल हाईवे किया जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12अप्रैल । जनसुनवाई के दौरान नारायणपुर विधायक की गाड़ी के ऊपर किया गया पथराव। ग्रामीणों के पथराव के बीच फंसे सोनारपाल के वकील नितिन जैन को पत्थर लगने से घायल हुए। 15 गांव के आदिवासियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर गोपाल आयरन स्पंज फैक्ट्री को बंद करवाने हेतु आदिवासियों ने एसडीएम से लिखित जवाब मांगा।

आदिवासी क्षेत्र में धारा 144 का उल्लंघन एवं पांचवी अनुसूची की धज्जियां उड़ाते हुए फर्जी तरीके से एनओसी लेने से ग्रामीण नाराज होकर आज बस्तर जिले के चपका रोड में नेशनल हाईवे 30 के ऊपर हजारों आदिवासियों ने गोपाल आयरन स्पंज स्टील प्लांट को लेकर विरोध करते हुए करीबन 3 घंटो  से नेशनल हाईवे को जाम रखा। गुपचुप तरीके से एनओसी बनाकर फैक्ट्री के मालिक ने आदिवासी इलाके में जमीन लेकर फैक्ट्री लगाने की मंशा को नाकाम करने व प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सडक़ पर घंटो डटे रहे। जिसमे महिलाओं की भारी भीड़ ने नेशनल हाईवे पर फैक्ट्री के खिलाफ महिलाओं ने जम कर विरोध किया। वहीं एसडीएम गोकुल रावटे ने भारी मशक्त के बाद भीड़ को काबू करने मे सफल हुए और घंटों समझाइश के बाद धीरे धीरे भीड़ कम हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news