बस्तर

संसदीय सचिव ने की आर्थिक सहायता
15-Apr-2021 8:46 PM
  संसदीय सचिव ने की  आर्थिक सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15अप्रैल । आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे एवं जीवन यापन में आ रहीं समस्याओं को जानकार संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की स्वीकृति से नगरनार निवासी प्रमिला कश्यप को अकस्मात पति एवं पुत्र की मौत के बाद स्वयं इलाज एवं बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये एक लाख रूपये की राशि का चेक विधायक ने दिया ।

इसी तरह जगदलपुर निवासी उमा , दयादान , विनोद ध्रुव,जोशी मार्को, युवराज जोशी, मीना यादव, निर्मला चौहान, कुलदीप, मनमोहन, निर्मल, शिवा, मोतीलाल, करुणा मिश्रा, विरेन्द्र चौहान, मतेश, मनोज गुप्ता  सहित  ग्राम कस्तूरी की बुजुर्ग महिलाओं  को पाँच पांच हज़ार की राशि जीवन यावन के लिये  चंदा ,  सावित्री ,  ललिता ,  टीकावती ,  बालमति , हीरावती , रामा पति नंदलाल को पाँच पाँच हज़ार रूपये की  राशि का चेक वितरण किया । इस अवसर पर पार्षद विक्रम सिंह डांगी,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,जलंधर नाग, राजेंद्र बघेल ( सरपंच ) लक्षमण सेठिया, सोहन बेसरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news