बस्तर

कोरोना अस्पताल व कोरोना सेन्टरों में अग्निशामन की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने किया दल गठित
19-Apr-2021 5:31 PM
कोरोना अस्पताल व कोरोना सेन्टरों में अग्निशामन की व्यवस्था के लिए कलेक्टर  ने किया दल गठित

जगदलपुर, 19 अप्रैल। कोविड-19 के संक्रमण के मरीजों की ईलाज-उपचार हेतु जिले में स्थित निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों तथा कोविड केयर सेन्टरों में अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु निर्धारित मानकों के अनुसार अग्निशमन यंत्र स्थापित करते हुए उनका फायर ऑडिट किया जाना है। समस्त कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेन्टरों में अनिवार्य रूप से अग्निशामन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने दल गठित किया जाता है।

दल के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर  गोकुल रावटे  94790-39250 को बनाया गया है इनके सहायता के लिए जिला सेनानी, नगर सेना  संतोष कुमार मार्बल  79747-43954,कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग  राजीव बतरा 94252-45665 और सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग  विवेक दलेला 94242 39889 को बनाया गया है।

गठित दल तत्काल कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर घरमपुरा, बकावण्ड,करपावण्ड, बेसोली, मेडिकल कॉलेज, महारानी अस्पताल एम.पी.एम. अस्पताल का निरीक्षण कर अग्निशामन यंत्र स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news