दुर्ग

कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड
23-Apr-2021 6:37 PM
कोरोना पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 23 अप्रैलमहापौर और आयुक्त ने डाटा सेंटर में पार्षदों के साथ कोरोना आपदा पर चर्चा की। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने सभापति राजेश यादव एवं निगम अधिकारियों की मौजूदगी में बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना आपदा को देखते हुए कोविड पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है। दुर्ग में कोविड मरीजों के लिए द्गद्वद्गह्म्द्दद्गठ्ठष्4  हृह्वद्वड्ढद्गह्म् 9399833005/9425557895 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक एव आप 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस बुला सकते हैं।

होम आइसोल्वशन कन्ड्रॉल रूप 0788221515/52 यहां हो सकते है भर्ती जिला अस्पताल दुर्ग 60 बेड, सुपेला अस्पताल 81 बेड, सीएचसी झिट 15 बेड सीएचसी पाटन 20 बेड, सीएचसी नीकुम 20 बेड, सीएचसी  कुम्हारी 20 बेड, मंगल भवन धमधा 20 बेड सीएचसी उतई 20 बेड अहिवारा 20 बेड साथ ही एक क्लिक में दुर्ग जिले के शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी कोरोना मरीजों के लिए लिंग द्धह्लह्लश्चह्य://स्रह्वह्म्द्द. द्दश1. द्बठ्ठ/ष्श1द्बस्रड्ढद्गस्रह्यस्रह्वह्म्द्द/ शासकीय अस्पताल फोन नम्बर व व्हाट्सप्प नंबर 9329280235 एव प्राइवेट अस्पताल फोन व व्हाट्सएप्प नम्बर 9329286697।

बैठक में सभी पार्षदों को शासन द्वारा सुविधाओं की जानकारी देकर अवगत करवाया गया ताकि पार्षद अपने वार्ड में नागरिकों का सहयोग कर सकंे। साथ ही पार्षदों ने बैठक में बारी-बारी से सुझाव भी दिए। बैठक में पार्षदों ने अपने वार्डो में कुछ परेशानियां बताई। आयुक्त श्री मंडावी ने पार्षदों को वार्डो में परेशानियों को गम्भीरता से लेते हुए जल्द दूर करने की बात कही।

बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,भोला महोबिया,हमीद खोखर, पार्षद नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,मनीष साहू,सतीश देवांगन, उषा ठाकुर,काशीराम रात्रे,अंशुल पांडेय, जगमोहन ढीमर, कृष्ण देवांगन,पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन, ई.ई मोहन पूरी गोस्वामी,ई.ई राजेश पांडेय, भूपेंद्र गोइर के अलावा अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया  किसी भी व्यक्ति का एंटीजन रिपोर्ट नेगेटिव आने अथवा ट्रू नाट और आरटीपीस रिपोर्ट  की प्रतीक्षा में मरीज को सांस लेने में होने वाली दिक्कत कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से बेड्स की व्यवस्था जिला दुर्ग अस्पताल मे की गई है । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news