महासमुन्द

लॉकडाऊन में एक्सपायरी सामानों की बिक्री!
30-Apr-2021 7:02 PM
लॉकडाऊन में एक्सपायरी सामानों की बिक्री!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 30 अप्रैल।
क्षेत्र एवं नगर में लॉकडाउन में कुछ व्यवसायियों द्वारा एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने का मामला सामने आया है। वहीं किराना समान एवं फल की कीमतें भी अनियंत्रित हो गई है। 

कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन में अगर आप किसी किराना दुकान, फ़ूड स्टोर और होटल पर खाद्य सामग्री लेने गए हैं तो उसकी जांच अवश्य कर लें। नगर में अनेक दुकानदार एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। दुकानदारों को खुद एक्सपायरी डेट का सामान दुकान से हटा देना चाहिए परन्तु मुनाफा के लालच के चलते वे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

इसके अलावा नगर में प्रशासन द्वारा आलू बिक्री का घोषित मूल्य 20 रुपये के स्थान पर 25 रुपये प्रतिकिलो विक्रय किया जा रहा है। इसी तरह अन्य खाद्य सामग्री का मूल्य भी अब समान की उपलब्धता के अनुसार बढ़ रहा है। इसके अलावा अभी संक्रमण के दौरान महत्वपूर्ण फलों के भाव भी आसमान छूने लगे है। अंगूर 150 रुपये एवम संतरा सेव 200 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। नींबू की कीमत भी संक्रमण में ज्यादा बिक्री को देखते हुए अब तक की सर्वोच्च दर 10 रुपये प्रति नग की दर पर बेचा जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय खाद्य निरीक्षक से चर्चा का प्रयास किया गया परन्तु उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news