महासमुन्द

कल फिर पहुंची वैक्सीन की खेप, आज 65 सेंटरों पर टीकाकरण
30-Apr-2021 9:11 PM
कल फिर पहुंची वैक्सीन की खेप, आज 65 सेंटरों पर टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अप्रैल।
गुरूवार देर शाम जिले के लिए 18 हजार कोविशील्ड की डोज की खेप पहुंची। इससे पहले बुधवार को ही 4500 डोज कोविशील्ड व 870 कोवैक्सीन की डोज भेजी गई थी। जिले में दूसरे डोज का टीकाकरण बहुत प्रभावित था, जिसके चलते राज्य ने तत्परता के साथ लगातार 2 दिन में कोविशील्ड की वैक्सीन जिले को प्रदान की। इन वैक्सीन के साथ जिला टीकाकरण टीम पूरी सक्रियता से जुट गई है और शुक्रवार को जिले के 65 सेंटरों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित है। 

जिले के टीकाकरण कंसल्टेंट डॉ. मुकुंद राव घोड़ेसवार ने बताया कि गुरूवार को 18 हजार कोविशील्ड की डोज प्राप्त हुई है। शुक्रवार से हम पूरी रफ्तार से वैक्सीनेशन के लिए काम कर रहे हैं। इसके तहत आज शुक्रवार को जिले भर के 65 सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी है।  इसमें जिले भर के सभी सीएचसीए पीएचसी व अन्य सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

परसों  बुधवार शाम जिले के लिए कोविशील्ड का टीका पहुंचते ही टीम ने कल गुरूवार को 30 सेंटरों पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए अपनी तैयारी कर ली थी। इन सेंटर में लगभग 1510 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें ज्यादातर लाभार्थी दूसरी डोज लगवाने के लिए सेंटर पहुंचे थे। गौरतलब है कि जिला प्रथम डोज के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं दूसरी डोज के वैक्सीनेशन प्रोग्राम मेंवैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण यह रैंक छिनता चला गया और हफ्तों तक वैक्सीनेशन प्रभावित रही है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news