महासमुन्द

आंबा-मितानिनों को ऑक्सीमीटर समेत जांच उपकरण वितरित
30-Apr-2021 9:11 PM
आंबा-मितानिनों को ऑक्सीमीटर समेत जांच उपकरण वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 अप्रैल।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नगर के 30 वार्डों के मोहल्ला समितियों को डोर टू डोर कोविड.19 संक्रमण की जांच के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों को ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग गन, हेण्ड ग्लब्स और सैनिटाइजर वितरण किया। कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव एवं बचाव इसके रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा शहरी सीमा के 30 वार्डों में मोहल्ला समितियों को जांच उपकरण वितरण किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि देशभर सहित छत्तीसगढ़ में भी हालात बहुत ही चिंताजनक है।

 ऐसे में घरों घर जाकर कोविड.19 संक्रमण की जांच करना चुनौतियों से भरा है। ऐसे में अपनी सुरक्षा करते हुए दूसरों की जांच कर उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि डोर टू डोर पहुंच कर इस कार्य को सिर्फ  कोरोना वॉरियर्स ही कर सकते हैं। पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा किए कोई भी संक्रमित जरूरतमंद परिवार के लिए समिति को मददगार साबित होना होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news