बस्तर

टीकाकरण केन्द्रों क़ा जायजा लेने पहुंचे रेखचंद
03-May-2021 11:18 AM
टीकाकरण केन्द्रों क़ा जायजा लेने पहुंचे रेखचंद

जगदलपुर, 2 मई। संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने आज ब्लॉक के टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान श्री जैन ने आयुष रोग प्रतिरोधक काढ़ा का वितरण भी सभी लोगों को किया ।  आज केंद्रीय विद्यालय महात्मा गांधी स्कूल, नगरनार केंद्र एवं कुरंदी में टीके लगाए गये। श्री जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप अंत्योदय कार्डधारियों को प्रथम चरण में टीकाकरण करने का फैसला लिया गया है जिससे अत्यधिक गरीब परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। इस चरण के बाद बीपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण शुरू होगा। उन्होंने क़हा कि लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े रोजगार कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार  ने सभी  अंत्योदय एवं बीपीएल  कार्ड वाले हितग्राहियों को 2 माह का राशन  मुफ्त देने की घोषणा की गई है।

 जिसके तहत अब राशन वितरण भी शुरू हो गया है। श्री जैन ने सभी लोगों से अपील की कि पात्रता अनुसार लोग टीकाकरण केंद्रों में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा लें, जिससे हम कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस बड़ी लड़ाई में जीत सकेंगे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news