दुर्ग

ऑनलाइन वेबीनार में नवविवाहित जोड़ों को समृद्धशाली जीवन जीने के दिए टिप्स
06-May-2021 6:55 PM
ऑनलाइन वेबीनार में नवविवाहित जोड़ों को समृद्धशाली जीवन जीने के दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग , 6 मई।
भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन ने नव युगल जोड़े वर्तमान समय में परिवार के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी एवं सामंजस स्थापित करते हुए सुख समृद्धि और शांति के साथ अपना जीवन कैसे व्यतीत करें इस विषय पर केंद्रित दो दिवसीय कार्यशाला को भारतीय जैन संघटना के मास्टर ट्रेनर एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंगी ने ऑनलाइन वेबीनार के द्वारा नव युगल जिनके विवाह को 2 वर्ष से 7 वर्ष तक हो गए हैं  उन्हें समृद्धशाली जीवन जीने के बहुत से टिप्स दिए।

 राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री सिंगी ने बारी बारी से नव युगल से विचार-विमर्श करते हुए कई तर्कसंगत सुझाव के साथ इस चर्चा में शामिल हुए। भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन के इस अनूठे आयोजन में लगभग 68 जोड़ों ने हिस्सा लिया। धमतरी, रायपुर, मुंबई, महासमुंद, बालाघाट, दुर्ग, भिलाई एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बने और व्हाट्सएप ग्रुपो के माध्यम से अपनी भावनात्मक प्रस्तुति गीत, कविता, शायरी, एवं अन्य उद्बोधनों के द्वारा भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने आपस में वीडियो संदेशों के माध्यम से अपने विचारों रखते हुए इसे आदान-प्रदान भी किया।

 इस कार्यक्रम में विशेष रुप से विदेशी मूल के स्विट्जरलैंड निवासी से श्रीमती मेटे ब्रांड एवं हनु कुमार ने अपना सुखमय वैवाहिक जीवन के संदर्भ में बहुत ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी से ओत-प्रोत वीडियो भेज कर इस कार्यक्रम में विशेष रूप से हिस्सा लिया एवं सुखमय वैवाहिक जीवन के कुछ टिप्स दिए।

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रुप में उद्योगपति एवं कवि हृदय विजय गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस आयोजन में हिस्सा बने नव युगल जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए अपना उद्बोधन दिया।भारतीय जैन संघटना के राज्य अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने इस आयोजन के लिए भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन को विशेष रूप से बधाई प्रेषित की तथा प्रफुल्ल संचेती के मार्गदर्शन में यह दुर्ग जोन संपूर्ण भारत में अपना अलग आयाम स्थापित करें ऐसी भावना व्यक्त की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news