बस्तर

ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक पहुंचा रहे राहत सामग्री
06-May-2021 8:43 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक पहुंचा रहे राहत सामग्री

जगदलपुर, 6 मई। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डों में देर शाम और ग्रामीण क्षेत्रों में भरी दोपहर राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में श्री जैन द्वारा आसना,हल्वा कचौरा, बुरँद वाडा सेमरा, बाबू सेमरा, धुरगुडा, गारावँड खुर्द में तथा शहर में हवाई पट्टी से लगे विवेकानंद वार्ड व अनुकूल देव वार्ड के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। श्री जैन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी  कर रहे हैं। आज वितरण कार्यो जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विक्की नायडू, सूर्य नारायण राव, महेंद्र नागवंशी  ,अप्पाराव,रितु पाढ़ी रामेश्वर बिसाई, रोहित पानीग्राही, हेमंत कश्यप, हेमंत देवांगन, इंदिरा राव, प्रवीण देहारी, सरिता कश्यप, उषा नाग, प्रकाश कश्यप, महादेव बघेल,  दुर्गा उद्दे,  सीताराम यादव आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news