दुर्ग

बैंक गार्डों को ऑनलाइन ट्रेनिंग
10-May-2021 11:28 AM
 बैंक गार्डों को ऑनलाइन ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 9 मई। बैंकों में अपनी सेवा दे रहे  पीवीएस कंपनी के गार्डों को जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया गया।

ट्रेनिंग के दौरान पीवीएस कंपनी के ट्रेनिंग मैनेजर बिरोजित भट्टाचार्य ने बताया कि किस प्रकार कोरोना काल में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए हमेशा मास्क लगाना चाहिए तथा ग्राहकों भी बैंक में घुसने से पहले सैनिटाइज कर मास्क लगाना अनिवार्य होगा, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

बैंकों में डियूटी के दौरान गार्डों को ग्राहकों की हर गतिविधि पर नजर रखना चाहिए तथा बैंक में घुसने से पहले ग्राहकों  के बैग चेक करना चाहिए एवं कोई संदिग्ध आदमी लगने पर तुरन्त ब्रांच मैनेजर को सूचित करने की बात कही गई व एटीएम में ड्यूटी के दौरान समय-समय पर एटीएम में लगे बटन और एटीएम कार्ड जहां स्कैच किया जाता है, उसको बार-बार चेक करने की बात कही जिससे  टीएम में होने वाले फर्जीवाड़ा को रोका जा सके। बैंक के आसपास होने वाले हर गतिविधि पर नजर रखते हुए हर बात की जानकारी शाखा प्रबंधक को देना चाहिए। बैंक में रखे अग्निशमन यंत्र की जानकारी होनी चाहिए, जिससे समय आने पर तुंरत उनका उपयोग किया जा सके।

ट्रेनिंग में दीपक सिंग, परमेश्वर, अपेन्द्र मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, धनंजय, संजय चौहान,पवन ताम्रकार, नंदकिशोर, अनूप सिंग, विक्की बंजारे, गणपति बघेल, बिनोदा नंद शर्मा, अनिल कुमार, सन्तोष मिश्रा, मारुति कुमार, पंकज साहू, रजनीश कुमार,प्रकाश साहू शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news