बस्तर

मातृ दिवस पर संसदीय सचिव पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में, बुजुर्ग माताओं का लिया आशीर्वाद
10-May-2021 11:45 AM
 मातृ दिवस पर संसदीय सचिव पहुंचे ग्रामीण क्षेत्रों में, बुजुर्ग माताओं का लिया आशीर्वाद

जगदलपुर, 9 मई । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे राशन सामग्री,आयुष रोग प्रतिरोधक़  काढ़ा एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण कर रहे है।

आज इसी कड़ी  मे बड़ेमुरमा,कवाली कला, छोटे कवाली, नानगुर सिडमूड, अलनार ,मांझीगुडा मे श्री जैन द्वारा के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। श्री जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी  कर रहे है इसके साथ ही राशन दुकानों का निरीक्षण कर संचालकों वितरण संबंधी जानकारी लेकर कोरोना के प्रोटोकाल के तहत ही सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिये । आज वितरण कार्यो के दौरान विकास दुग्गड,धीरज महंत,अजय बिसाई, अरुण गुप्ता ,नीलू राम,बघेल, सुनील दास, मनधर शिवम, हरी बंधु नाग, पार्वती बघेल, राजन  कुमार बघेल,श्रीमती शांति बघेल, अरावती बघेल,  शंकर नाग ,हरिहर सेठिया, अमल बैश, शरद नागेश, जयदेव, राधिका, कमल ,लक्ष्मी बघेल, मनबोध बघेल, लोकेश सेठिया, धर्म बघेल ,त्रिलोचन बघेल, विजय बघेल, गणेश सेठिया, गिनता राम, मेह तरराम, बंशीधर बघेल, नानूराम नाग ,मंकी नाग, सुगली, जालंधर ठाकुर, देव नाथ नाग,पदम नाग ,धनीराम नाग, श्रीनाथ बघेल, मालिकराम नाग, सचिन अरुण सेठिया, राज भूषण धुर्वे ,तुलाराम बघेल, मनोज बघेल, मोहन सेठिया, जानिक बघेल, मेघनाथ धरत, विनोद सेठिया, सुनील दास, राधा मोहन दास, हारून दास,धन सिंह बघेल ,कमल शाह सहित मीतानीन,स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी, कोटवार, पटेल पुजारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news