बस्तर

बरसते पानी में ग्रामीणों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव, राशन बांटे
11-May-2021 9:42 PM
बरसते पानी में ग्रामीणों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव, राशन बांटे

जगदलपुर, 11 मई । संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डों में और ग्रामीण क्षेत्रों में  राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है। आज बदले हुए मौसम के बावजूद बारिश में भी वितरण का कार्य जारी रहा।
इसी कड़ी में श्री जैन द्वारा आज हाटपदमुर, कैकागढ़, कैकाचेरबहार, पुशपाल, धनियालुर, बिलौरी एक- दो में तथा शहर मे शिव मंदिर वार्डके रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। श्री जैन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे हैं।

आज वितरण कार्यों में नीलूराम बघेल,लखमी बघेल,  कमल सेठिया, भगवती सेठिया, मनोहर सेठिया, विनोद सेठिया, मूलाराम सेठिया, अस्ति बघेल,  रूपसाय, ज्ञानिक बघेल सचिव, सोनमती बघेल  सरपंच, फूलचंद सेठिया सचिव, अजमन बघेल, ज्ञानी राम नाग सरपंच ,शोभावती चालकी ,तुलाराम बघेल सचिव, पगलू राम बघेल, सदर नाग, पितांबर सेठिया लकी बघेल ,पदम नाग, मोतीराम बघेल सरपंच ,जग्गू कश्यप, वनमाली नाग,बुधराम,  श्रीनाथ कश्यप, पदमनाथ सरपंच ,धनीराम पटेल, ओम दास ,मुरलीधर सेठिया सचिव, शंकर कश्यप, मोहन ठाकुर, ईश्वरदास नाग, नवीन बाकड़े, वनमाली तिवारी, सुभद्रा बघेल सरपंच, तिलकराम ,तुलाराम , जगर नाथ, रामेश्वरी, अमन बघेल, सरिता सिन्हा, ईश्वर, वीणा कश्यप, चंपा कश्यप सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news