बस्तर

मुर्गा लड़ाई में शामिल 20 से अधिक पर जुर्म दर्ज
11-May-2021 9:47 PM
मुर्गा लड़ाई में शामिल 20 से अधिक पर जुर्म दर्ज

बकावंड, 11 मई । कल मुर्गा लड़ाई में शामिल 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर बकावंड पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कोरोना से बचने शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके, लेकिन लोगों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। दरसअल मामला बकावंड पुलिस चौकी के उडिय़ापाल पंचायत का है। जहां पर 10 मई को 20-25 लोग मुर्गा लड़ाई का खेल खेल रहे थे।

बकावंड चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नायब तहसीलदार टेकेन्द्र नुरूटी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम उडिय़ापाल (डेंगगुडा पारा) के जंगल में 20-25 की संख्या में मुर्गा लड़ाई करने वाले व्यक्तियों को इक्कठा कर मुर्गा का खेल खेलवा रहे हैं। सूचना पर तहसीलदार कैलाश पोयाम, तहसील स्टाफ टीम के साथ निजी वाहन में ग्राम उडिय़ापाल (डेंगगुड़ा पारा) पहुंचकर मुखबिर के बताये अनुसार (डेंगगुडा पारा) जंगल गए, जहां मुर्गा लड़ाई की जगह पर तकरीबन 20-25 की सख्या में व्यक्ति इक्कठा होकर खेल, खेल रहे थे। तहसील स्टाफ को देखकर मुर्गा लड़ाई कराने व खेलने वाले जंगल की ओर भाग निकले। खेल खिलाने वाले के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर उपेक्षा पूर्ण कृत्य करने पर पुलिस चौकी बकावण्ड में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news