बस्तर

अधिक दर पर सब्जी-फल की बिक्री, शिकायत कंट्रोल रूम में
12-May-2021 9:23 PM
अधिक दर पर सब्जी-फल की बिक्री, शिकायत कंट्रोल रूम में

जगदलपुर, 12 मई। निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सब्जी-फल की बिक्री की शिकायत हेतु जिले के कंट्रोल रूम 07782-223122 में सूचना दी जा सकती है। जिला कंट्रोल रूम में सब्जी एवं फलों के दाम नगर निगम द्वारा जारी चिल्हर दर से अधिक दर पर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर तहसीलदार नजूल  पंकज सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शहर के सब्जी एवं फल चिल्हर विक्रेताओं का सर्वे किया गया। जिसमें कुछ विक्रेताओं द्वारा अधिक दर पर फल-सब्जी विक्रय करते पाए जाने पर उन्हें चेतावनी दी गई। लॉकडाउन आदेश 4 मई के आदेशानुसार सब्जी-फल विक्रेताओं को प्रात: 6 से सायं 5 बजे तक ठेले-पिकअप आदि के माध्यम से घर पहुँच सेवा देते हुए विक्रय की अनुमति दी गयी है। परन्तु सर्वे में यह बात सामने आई कि कुछ विक्रेताओं ने स्थाई स्थान पर ठेला, पिकअप, रिक्शा लगा लिया गया है। ऐसे लोगों को मोहल्लों में घूमते हुई होम डिलीवरी के माध्यम से विक्रय की समझाईश दी गई।

कार्रवाई में नजूल विभाग के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं चैनमेन शामिल थे। ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन फलों व सब्जियों का चिल्हर रेट जारी किया जाता है। निर्धारित दर से अधिक पर सब्जी-फल की शिकायत कण्ट्रोल रूम में की जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news