बलरामपुर

नपं अध्यक्ष ने फ्रंटलाइन वर्करों को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व अन्य जरूरी सामग्री दिए
13-May-2021 9:05 PM
नपं अध्यक्ष ने फ्रंटलाइन वर्करों को ऑक्सीमीटर,  थर्मामीटर व अन्य जरूरी सामग्री दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,13 मई।
देश-प्रदेश के साथ-साथ रामानुजगंज क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से नियंत्रण एवं बचाव के मद्देनजर आम जनों के हितार्थ उनकी सेवा में लगे फ्रंट लाइन वर्कर अस्पताल कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन बहनों सहित अन्य लोगों को आज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशेष पहल पर पल्स ऑक्सीमीटर, वेपराइजर भाप मशीन, थर्मामीटर के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर का किट प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि रामानुजगंज शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है तथा ऐसी विषम परिस्थिति में भी शहरी क्षेत्र में सेवा देने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनों तथा महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के साथ-साथ पार्षदों एवं पत्रकारों को पल्स ऑक्सीमीटर, वेपोराइजर भाप मशीन, थर्मामीटर के साथ-साथ मास्क और सेनीटाइजर का किट प्रदान किया गया ताकि कभी भी जरूरत पडऩे पर किसी का सहयोग किया जा सके। 

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि आज की विषम परिस्थिति में किसी का भी प्रत्यक्ष सहयोग कर पाना मुश्किल होता है फिर भी ऐसी संकट की घड़ी में हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिन बहनों के द्वारा कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु घर पहुंच कर आवश्यक जानकारी तथा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

रामानुजगंज अस्पताल के चिकित्सकों एवं सहायक कर्मचारियों द्वारा तथा नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों के द्वारा यथा संभव जनसंपर्क कर आवश्यक सहयोग पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज का सामग्री वितरण कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु नगर पंचायत की ओर से किया जा रहा एक छोटा सा सहयोग है। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक इक्का ने संक्षिप्त कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित कर कोरोना की लड़ाई में निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर बीएमओ कैलास कैय्वर्त महिला बाल विकास अधिकारी विनय यादव नप उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, राजनाथ विष्वकर्मा, किरण संतोष गुप्ता, मुकेश जैसवाल, उषा गुप्ता, कौसल जैसवाल, रमेश गुप्ता, ललिता प्रमोद कश्यप, विजय रावत, स्वेता सनोज दास, अशोक गोंड सहित सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता विधायक प्रतिनिधि विकास गुप्ता एवं नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।

महिला सहायता समूह की महत्वपूर्ण भूमिका
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध सभी को मिलकर लडऩा है रामानुजगंज नगरी क्षेत्र में लगभग 60 से अधिक पंजीकृत महिला स्वयं सहायता समूह कार्यरत है प्रत्येक समूह में लगभग 10 महिला सदस्य के रूप में रहती हैं इस प्रकार लगभग 600 परिवारों की निगरानी एवं बचाव हेतु उनके मध्य जागरूकता लाने उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने कोविड-19 लक्षण दिखने पर तत्काल उपचार कराने एवं घर से बाहर न निकलने सहित अन्य आवश्यक जानकारी से अवगत कराने का काम समूह द्वारा किया जाता है इसलिए प्रत्येक समूह को भी पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई है।

कोरोना से लड़ाई में सहायक सिद्ध होगा किट
किट वितरण में उपस्थित विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जमीनी स्तर में मितानिन बहने एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कार्य करती है ऐसे में उनके पास थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, भाप मशीन अति आवश्यक था जो नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के प्रयासों से मिल पाना संभव हो रहा है इससे निश्चित रूप से कोरोना से युद्ध में सहायक सिद्ध होगा।

पोर्टेबल एक्सरे मशीन सहित अन्य सामग्री भी देगा नपं
आज के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि ऑक्सीमीटर किट के वितरण के बाद आने वाले दिनों में अन्य बड़ी वस्तुओं का प्रदाय भी नगर पंचायत की ओर से किया जाएगा जिला चिकित्सालय बलरामपुर के सिविल सर्जन राजीव तिवारी के सुझाव पर जिला चिकित्सालय बलरामपुर और कोविड हॉस्पिटल वाड्रफनगर में कोविड मरीजों के समुचित उपचार हेतु बेडसाइड एक्सरे हेतु पोर्टेबल एक्सरे मशीन तथा जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं नगरी निकाय विभाग से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र हेतु एक एंबुलेंस का प्रदाय भी किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news