बस्तर

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे रेखचंद, ग्रामीणों को बांटी राहत सामग्री व मच्छरदानी
14-May-2021 8:54 PM
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहुंचे रेखचंद, ग्रामीणों को बांटी राहत सामग्री व मच्छरदानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 14 मई। सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार लॉकडाउन में कोई भी भूखा न रहे, मुहिम के तहत आज जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन धुर नक्सली क्षेत्र नागलसर, कोलवाड़ा, नेतानार, चितलगुर एवं गुमड वाडा पहुँचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं मच्छरदानी क़ा वितरण किया एवं सभी लोगों से इस कोरोना की बीमारी से बचने के लिये सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण क़ा लाभ उठाने की अपील भी की ।

इस अवसर पर नीलू राम बघेल, सुनील दास , फूल सिंह बघेल ,शंकर नाग, विकास दुग्गड़, धन सिंह, राधा मोहन दास, लोकेश सेठिया, सरपंच रजनति  बघेल, सोमा, ललित,बुधराम ,सचिव महेश ,सरपंच सोमारी नाग , लखमू,  दसरू, साधु, मोगरा, गंगा, सरपंच सुकरा नाग, आयतु नाग, बलिराम ,जय, जोगी,  नरसिह, फंडरु, सचिव मुरारी शर्मा, राम साय, सुकराम, काशीराम, सरपंच मौगाय राम, वादे नाग, सोमारु, दशमू, जयसिंह, साधु नाग, सरपंच जितेंदी बघेल, सौनधर नाग, सोन साय, बन सिंग, कामनु,  लगोराम, जयराम, नरसिंह गोयल, मोगरा बघेल एवं मितानिन, स्वा. विभाग के कार्यकर्ता पटेल ग्राम पुजारी ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news