बस्तर

मृतक के परिवार से नगर पालिका ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे लिए-किरणदेव
15-May-2021 5:33 PM
मृतक के परिवार से नगर पालिका ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे लिए-किरणदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 मई।
भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। बचेली में मृतिका का अंतिम संस्कार करने के लिए नगर पालिका द्वारा शोकाकुल गरीब परिवार से रुपये लेनी की घटना उजागर हुई है। कोरोना संकट के समय छत्तीसगढ़ की जनता वैक्सीन व राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है और इसके उलट संवेदनहीन कांग्रेस सरकार शराब विक्रय में व्यस्त है व मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों से पैसे वसूले जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि बचेली में गरीब मृतिका के परिजनों को उसके दाह संस्कार के लिये रूपये देने के लिये विवश होना पडा़। यह घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम होगी। यह एक घटना कोरोना संकट के भयावह काल में प्रदेश सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही की पोल खोलती है। जिसमें गरीब परिवार को अपने ही परिजन के दाह संस्कार के लिये पैसे एकत्र कर,फिर भुगतान के लिये विवश होना पड़ रहा है।

श्री देव ने प्रदेश सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल के भयावह दौर में छत्तीसगढ़ की जनता के लिये सत्तासीन कांग्रेस सरकार क्या कर रही है और उसकी प्राथमिकतायें क्या है? विडंबना है कि राज्य सरकार शराब विक्रय को अधिक महत्व दे रही है और जनता का जीवन, स्वास्थ्य सभी को दूसरी श्रेणी में रखा गया है। 

किरणदेव ने कहा कि जीवन रक्षक वैक्सीन से ज्यादा शराब का विक्रय सरकार जरूरी समझती है। वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन केन्द्रों में ताले लटके है, लोग भटक रहे हैं और प्रदेश सरकार आनलाईन शराब बिक्री में व्यस्त है। कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। श्री देव ने कहा कि कोराना संकट के कठिन दौर में स्वयंसेवी संस्थायें, सामाजिक संस्थायें, हजारों हाथ पीडि़तों की मदद के लिये स्वत: आगे आ रहे हैं, वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर अंचल में गरीब मृत महिला के दाह संस्कार के लिये नगरपालिका द्वारा रूपये वसूले जाते है। इस घटना के दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए। जो भी दोषी है,वो बख्शे न जायें। छत्तीसगढ़ में शराब विक्रय को प्राथमिकता देने वाली राज्य सरकार संवेदनशीलता का भी परिचय दें। यह संकट काल अधिक से अधिक जनसेवा करने के लिये है, जिसके लिए भाजपा सेवा के मूलमंत्र के साथ जुटी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news