बस्तर

भाजपा ने कोरोना सेंटरों का लिया जायजा, खामियां, एसडीएम को कराया अवगत
15-May-2021 5:34 PM
भाजपा ने कोरोना सेंटरों का लिया जायजा, खामियां, एसडीएम को कराया अवगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 मई।
कोरोना संकट में शासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेने भाजपा पदाधिकारियों ने गुरूवार को तीन शासकीय कोविड सेंटर धरमपुरा, भेसुली, फरसागुड़ा एवं बकावंड का निरीक्षण किया और वहां पदस्थ अधिकारियों से समुचित जानकारी ली। साथ ही मरीजों का हालचाल जाना। कोविड सेंटरों की सामने आयी कमियों के संबंध में बस्तर एसडीएम जे आर रावटे को अवगत भी कराया गया है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पांडे, महामंत्री रामाश्रय सिंह व वेद प्रकाश पांडे ने तीनों कोविड सेंटरों का मुआयना किया। जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने बताया कि धरमपुरा सेंटर में भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें हैं। भेसुली, फरसागुड़ा कोविड सेंटर में पीने के पानी की शिकायत के साथ मेडिकल स्टाफ की कमी की बात सामने आयी है। ऐसे ही बकावंड सेंटर में भी मेडिकल स्टाफ की कमी है। 

श्री सिंह ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र फरसागुड़ा में पूछने के दौरान उपस्थित स्टाफ को यह नहीं पता कि वहाँ कौन सी वैक्सीन लोगों को लगायी जा रही है।
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अविलंब बस्तर एसडीएम से भेंटकर भेसुली व बकावंड सेंटर की कमियों बाबत अवगत भी कराया गया, जिसे शीघ्र दूर करने आश्वासन मिला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news