दुर्ग

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों का जिला भाजयुमो नेताओं ने किया सम्मान
16-May-2021 5:56 PM
  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व मितानिनों का जिला भाजयुमो नेताओं ने किया सम्मान

मानव जीवन की रक्षा के लिए कार्य करने वाले देवदूत के समान-दिनेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 मई । कोरोना की दूसरी लहर के बीच कठिन चुनौतियों मे लोगों का जीवन सुरक्षित करने टीकाकरण व कोविड टेस्ट करने जैसे दुष्कर कार्य कर नियमित सेवा देने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व गली मोहल्लों में घर घर जाकर इस कोरोना महामारी के खिलाफ जंग मे योगदान देने वाली मितानिन बहनों का  जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा नेताओं ने जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान कर उन्हें मानवता की रक्षा के लिए निरंतर योगदान देने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संकट कि घड़ी में अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करना ही सच्ची मानव सेवा है और वे देवदूत के समान है।

कोरोना की पहली लहर से लेकर वर्तमान में दूसरे दौर के प्राणलेवा कहर के बीच कंटेंटमेंट जोन जैसे बहुत ही संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर कोरोना टेस्ट करने या इस बीमारी से जीवन सुरक्षित करने वैक्सीनेशन कार्य जैसे सभी चुनौतीपूर्ण कार्यों में बड़ी ही कुशलता से अपनी सेवा देने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन बहनों का बघेरा स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्र पहुंचकर जिला भाजयुमो नेताओं ने श्रीफल व फूल देकर सम्मान किया साथ ही मीठा के रूप में चाकलेट देकर उन्हें सेवा कार्य में निरंतर अग्रसर रहनेकी शुभकामना दी।

 इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री राहुल दीवान पार्षद एवं मंडल भाजयुमो महामंत्री मनीष साहू,अनुपम मिश्रा,राकेश साहू,दीपक सिन्हा,मनोज नामदेव, टोमेश साहू राजू देशमुख सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार कोरोना के बीच अपनी जान खतरे में डालकर मानव जीवन को सुरक्षित रखने वाले फ्रंट लाईन कार्यकर्ताओं का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान करने व उनके उत्साहवर्धन के निर्देश दिए है जिसके तहत आज भाजयुमो द्वारा शहर में वार्ड 56 स्थित बघेरा स्वास्थ्य केंद्र के, बघेरा टीकाकरण केंद्र उच्चतर माध्यमिक शाला, गया बाई प्राथमिक शाला गया नगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल वैक्सीनेशन सेंटर शनिचरी बाजार केंद्रों में पहुंचकर वहां अपनी नियमित सेवा देने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन व निगम द्वारा नियुक्त टीकाकरण अधिकारिय के रूप में उपस्थित 50 से अधिक कोरोना वारियर्स का श्रीफल भेंटकर सम्मान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कोरोना वारियर्स कार्यकर्ताओं से मानव जीवन रक्षा कि एकमात्र आशा के केंद्र बताते हुए उनसे अपील किया कि वे इसी तरह अपनी सेवा में सलंग्न रहकर निराश हताश व उम्मीद लेकर पहुंचने वाले लोगों का सेवा करते रहे भाजयुमो उनके साथ खड़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news