बलरामपुर

कोरोना से बचाव के लिए बांटी सुरक्षा सामग्री
23-May-2021 7:38 PM
कोरोना से बचाव के लिए बांटी सुरक्षा सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 23 मई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी द्वारा संसदीय सचिव व विधायक चिंतामणि महराज की उपस्थिति में स्थानीय विश्राम गृह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तथा इस दिन को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में सर्जिकल मास्क 600 नग, सेनिटाइजर 500एमएल का 10 नग, सर्जीकल ग्लब्स 100 नग, सेनिटाइजर 100 रूरु 100 नग वितरण किया गया। ततपश्चात सब्जी मंडी कुसमी में  सर्जिकल मास्क 500 नग, डिटॉल साबुन 1000 नग, कुसमी थाना में सेनिटाइजर 500 रूरु 5 नग, सर्जीकल मास्क 500 नग, डिटॉल साबुन 300 नग, ग्राम पंचायत लवकसपुर में कोविड19 के तहत आवाजाही करने वालें राहगीरों पर नजर रखने जशपुर जिले से लगे कुसमी थाना की सीमा में अस्थाई बैरियर पर तैनात जवान व स्वास्थ्यकर्मी साथियों को सर्जिकल ग्लब्स 100 नग, सर्जिकल मास्क 200 नग, सेनिटाइजर 500 रूरु 1 नग, सेनेटाइजर 100 रूरु 20 नग वितरण किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस ने बताया कि स्व.. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर उनके याद में जनहित के लिये सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हरिश मिश्रा ,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, पार्षद छत्रपति प्रजापति, पंकज दुबे, ललित निकुंज , सुशिल दुबे, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू अली, महासचिव सैफ अली, बलेस्वर राम ,राशीद आलम, विक्रम गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युकां ने बांटी सुरक्षा सामग्री

ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर गांव पकरीटोली में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष  मुज्जसम नजर के निर्देश पर युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य सोशल मीडिया प्रभारी सलमान खान के नेतृत्व मास्क एवं सेनिटाइजर, साबुन वितरण किया गया। युकां ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर के लोगों में काफी डर भय था. लोगों के डर को दूर कर कोरोना वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

इस दौरान हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के डॉक्टर अनिल प्रजापति, इमरोज एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news