बलौदा बाजार

नौतपा शुरू
25-May-2021 5:41 PM
नौतपा शुरू

बलौदाबाजार, 25 मई।  मंगलवार से नौतपा शुरू हो गया है। 25 मई से 3 जून तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आने से तेज गर्मी झुलसाएगी। इस दौरान वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति होने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस होगा। पं. धनेश्वर प्रसाद शास्त्री ने बताया कि तेज गर्म हवाएं चलेंगी, आगजनी व बीमारियां बढऩे की आशंका होगी।
3 जून के बाद बारिश होने की संभावना है। वर्षाकाल 20 जून से शुरू होगा तथा सूर्य 22 जून को आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। तूफान के दौरान गर्मी से राहत मिली थी। मंगलवार से रोहिणी नक्षत्र में सूर्य आने से नौतपा के झुलसाने वाले दिन शुरू हो जाएंगे। ज्योतिषविद् पं. चुडामणी तिवारी के अनुसार 25 मई से 3 जून तक नौतपा रहेगा। रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्र है। इस नक्षत्र में चंद्र उच्च के होते हैं। इसी नक्षत्र में सूर्य के आ जाने से इस काल में गर्मी का प्रकोप अपने चरम पर होगा। 

ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इसका असर सभी तरफ दिखाई देगा। खासकर पशुओं को विभिन्न प्रकार के रोग के होने का भय है। इस साल आवर्त नामक मेघ में बरसेगा भरपूर पानी 
ज्योतिषियों के अनुसार, इस वर्ष नवमेघों में आवर्त नामक मेघ वृष्टि करेगा। इस साल का राजा मंगल है। मंगल के पास ही बारिश का विभाग भी है, जो जल के क्षय का द्योतक है। हवा तेज गति से चलेगी। 3 जून को छत्तीसगढ़ सहित बलौदाबाजार जिले में भी वर्षा हो सकती है। रोहिणीवास तट पर होने से समय निवास धोबी के घर में रहेगा। 4 माह के वर्षाकाल में कुल वृष्टि योग 44 है, जिसमें आषाढ़ में 14, श्रावण में 12, भाद्रपद में 14, अश्विन में 3 योग हैं।
इस साल वृष्टि योग 44 है, जिसमें आषाढ़ में 14, श्रावण में 12, भाद्रपद में 14, अश्विन में 3 योग शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news