बलौदा बाजार

थाने के सामने भाजपाइयों का धरना-प्रदर्शन
25-May-2021 5:41 PM
थाने के सामने भाजपाइयों का  धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 25 मई।
टूलकिट और फर्जी एफआईआर के विरोध में भाजपा प्रदेश के आह्वान व जिला भाजपा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के पांच पदाधिकारियों ने सरसीवां थाना के सामने धरना एवं प्रदर्शन किया गया, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री सुभाष जालान, मण्डल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक दुर्गेश केशरवानी महामंत्री द्वय सेतु साहू एवं रेशम कुर्रे ने दोपहर 3 से 5 बजे तक नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

धरना में बैठे भाजपा नेताओं ने टूलकिट प्रकरण का जिक्र करते हुये कांग्रेस पार्टी और उनके नेता तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया।   सुभाष जालान ने कहा कि कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है, वो सत्ता से दूर रहने पर षडयंत्र का सहारा लेती हैं और देश को अस्थिर करने का काम करती है। 

झाड़ू लाल साहू ने कहा कि काग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आज लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। संविधान प्रदत्त अधिकार विचार और अभीव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन भूपेश बघेल सरकार कर रही हैं और विपक्ष का दमन करने का कुत्सित प्रयास कर रही हैं। किंतु भाजपा भूपेश की धमकी से डरने वाली नहीं हैं। 

धरना-प्रदर्शन से पूर्व सरसीवां सरायपाली चौक से पैदल चल कर अटल चौक चौक होते हुए मुख्य मार्ग पर नारेबाजी के साथ कांग्रेस के फर्जी एफआईआर की निंदा करते हुए एवं फर्जी एफआईआर का विरोध करते हुए मैं भी रमन सिंह के नारा के साथ व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, डॉ.रमन सिंह जिंदाबाद, भूपेश तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी आदि नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पहुंचे,  जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुभाष जालान, भाजपा मंडल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ के सह-संयोजक दुर्गेश केशरवानी, मंडल महामंत्री द्वय सेतु साहू एवं रेशम कुर्रे के साथ पुर्व मंडल अध्यक्ष अलग राम साहू,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमेश बंजारे, मंडल मंत्री कातिकेश्वर यादव, ईश्वर धर बडग़ैया, घासी यादव, देवेश साहू, नारायण साहू, लालू शर्मा,राजू साहू,अजय बंजारे,भुपेंद्र खुट्टे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news