बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले
26-May-2021 1:47 PM
बलौदाबाजार में ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मई।
जिले में ब्लैक फंगस के चार मरीज मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, सिमगा, भाटापारा, पलारी व बलौदाबाजार में एक-एक मरीज की पहचान की गई है। इन चार मरीजों में से दो का मेकाहारा, एक एम्स व एक का बालाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केआर सोनवानी ने की है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन छूट में सावधानी बरतने की अपील की है।

सीएमएचओ डॉ. केआर सोनवानी ने बताया कि जिले में 25 मई को ब्लैक फंगस के 4 मरीज मिले हैं, जिनमें 3 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव भी हैं।

डॉ. सोनवानी ने बताया कि ब्लैक फंगस के लक्षण को लेकर हमारी तरफ से सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को बेहतर इलाज मिल सके। ज्यादातर इसके लक्षण कोरोना संक्रमित मरीजों पर ही मिल रहे हैं।

ज्ञात हो कि जिले में अभी 40739 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को 169 नए मरीज की पहचान की गई, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं इससे 53 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 8126 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में कुल 433 की जान जा चुकी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news