बलौदा बाजार

कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग कर रहे डॉक्टरों से की चर्चा, जाना मरीजों का हाल-चाल
26-May-2021 7:29 PM
कलेक्टर ने होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग कर रहे डॉक्टरों से की चर्चा, जाना मरीजों का हाल-चाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मई।
कलेक्टर सुनील जैन ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों की देखभाल कर रहे डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा कर इलाज करा रहे मरीजों का हाल-चाल जाना। 

लगभग 49 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए लगाई गई है। जिले में फिलहाल लगभग 3 हजार मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहा मरीज यदि गंभीर हो जाये तो उन्हें तत्काल कोविड केयर अस्पतालों में भरती किया जाए। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सुविधा की कोई कमी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टरों की सेक्टरवार ड्यूटी लगाकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई  है।जिले को 43 सेक्टर में बांटकर होम। आइसोलेशन के मरीजों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सरकारी डॉक्टरों को सौंपी गई है। बलौदाबाजार विकासखण्ड को 7 सेक्टर, भाटापारा को 6 सेक्टर, बिलाईगढ़ को 7 सेक्टर, कसडोल को 8 सेक्टर, पलारी को 8 सेक्टर एवं सिमगा को 6 सेक्टर में बांटकर मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि सरकारी डॉक्टरों द्वारा औसतन 600 मरीजों से प्रतिदिन  चर्चा कर हाल-चाल ली जा रही है।

पिछले  4 दिवस के भीतर 28  मरीजों को हॉस्पिटल में शिफ्ट  कराया गया है। कुछ डॉक्टरों द्वारा समीक्षा में अवगत कराया गया कि कुछ मरीज होम आईसोलेशन में रहने की स्थिति में नहीं होने के बावजूद हॉस्पिटल आने में आनाकानी करते हैं और सहयोग नहीं करते हैं। इस संबंध में डॉक्टरों को ऐसे व्यक्तियों की जानकारी संबंधित एस.डी.एम, तहसीलदार, थाना प्रभारी को देने और तत्काल अस्पताल में स्थानांतरित करने निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि 30 से भी अधिक मरिजों की मृत्यु ऐसी लापरवाही के कारण होम आईसोलेशन में हो चुकी है।

कलेक्टर द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे ऐसे समस्त मरीज़ों जिनका बुखार 4-5 दिन से कम नहीं हो रहा है, जिनकी देखरेख करने वाले घर में नहीं है या जिन्हें दवा लेने के बाद भी समय के साथ स्वास्थ्य में सुधार होना नहीं लग रहा है, उनको तत्काल अस्पताल में शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में प्रत्येक पंचायत में होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन स्तर की जांच हेतु पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर होम आईसोलेशन के मरीजों की प्रतिदिन फालोअप लेने के लिए 4 कांउसलर, 5 आयुष विभाग के डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक विकासखण्ड में 20-20 शिक्षकों की फालोअप लेने के लिए पृथक से ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर होम आईसोलेशन के मरीजों के समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे कार्य करने वाला कन्ट्रोल रूम 8817400390 ग्रंथालय बलौदाबाजार में बनाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news