बलौदा बाजार

जगह-जगह भीड़, लॉकडाउन की धज्जियां
27-May-2021 5:38 PM
जगह-जगह भीड़, लॉकडाउन की धज्जियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 मई।
लगभग डेढ़ महीने बाद लॉकडाउन में मिली आंशिक छूट का लोग जरूरत से ज्यादा फायदा उठा रहे है।
बुधवार को फिर से शहर में बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ी। खासकर सदर बाजार, हटरी बाजार, सब्जी बाजार में लोग खरीददारी करने टूट पड़े। सदर बाजार में विभिन्न ज्वेलर्स दुकान, कपड़ा दुकान, बर्तन दुकान व हार्ड वेयर दुकान में लोगों ने खरीददारी की जिसके कारण अनेक बार गोविंद चौक से भट्टर सायकल स्टोर तक यातायात बाधित हुआ, वहीं भटटर सायकल स्टोर से जय हिन्द होटल तक सडक़ के दोनो ंओर सब्जी बाजार लगाए जाने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

ज्ञात हो कि कोरोना कॉल मे सब्जी विक्रेताओं को हटरी बाजार, सब्जी बाजार से हटाकर मुख्य मार्ग पर सब्जी दुकान लगाने निर्देशित किया गया था, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो रहा है। इसी तरह बिना किसी अनुमति के नगर में विभिन्न तंबाकू दुकान, पान मसाला दुकान खुल गए व ऊंचे दाम पर तंबाकू व गुटखा, गुड़ाखू व प्रतिबंधित गुटखा की धड़ल्ले से बिक्री करते रहे। चारों तरफ  भारी भीड़ होने से एक बार फिर संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। 

अनेक लोग तो कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के व्यापार करते हुए नजर आए। खासकर गैरेज लाईन एवं कोआपरेटिव्ह बैंक वाली लाईन मे कोविड नियमो का खुलेआम उल्लंघन कुछ दुकानदार व बड़ी संख्या में ग्राहक करते हुए नजर आए। चूडी़ लाईन मे भी जमकर ग्राहकी की वजह से यातायात बाधित रहा। शासन द्वारा बुधवार से देशी शराब दुकान को प्रारंभ किए जाने की सूचना के बाद से मदिरा प्रेमी भारी संख्या में देशी मदिरा दुकान मे एकत्रित होने लगे व दुकान खुलते ही वहां पर मारामारी की स्थिति निर्मित हो गई लोग बड़ी तादाद में देशी शराब खरीदते रहे।

बताया जाता है कि यहां पर शासन द्वारा निर्धारित कीमत से 20 रूपये से अधिक की वसूली शराब दुकानों में खुलेआम की जा रही है जिससे मदिरा प्रेमी में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं अनेक मदिरा प्रेमियों का कहना है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 रूपये पाव बिक रही शराब से दुकान खुलने के बाद कुछ राहत मिली है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news