बलौदा बाजार

लालपुर में निस्तारी तालाब को लेकर विवाद, जांच की मांग
27-May-2021 6:49 PM
लालपुर में निस्तारी तालाब को लेकर विवाद, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,  27 मई।
ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर में ग्रामीणों ने गांव के निस्तारी तालाब को कृषि भूमि बताकर बेचने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। 
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा है कि शासकीय निस्तारी तालाब को कृषि भूमि बताकर बेच दिया गया और जिसके द्वारा इस तालाब को खरीदा गया, वह व्यक्ति जेसीबी के माध्यम से तालाब को फोड़ कर मिट्टी बाहर ले जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को नहाने धोने व मवेशियों के पानी पीने के लिये भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम व  कलेक्टर को की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों ने हाई कोर्ट याचिका दाखिल कर मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है, इधर एसडीएम इंदिरा देवहरी ने बताया कि मामला जानकारी में है। इस कार्य को रोकने के आदेश दिए गये हैं।

लालपुर के निवासी रवि यादव के द्वारा उच्च न्यायालय में इस प्रकरण को लगाया गया है, जिसमें लालपुर के ग्रामीणों की भी सहमति है। रवि यादव ने बताया कि तालाब पर गांव के विष्णु यादव के द्वारा दबंगई कर गलत तरीके से निस्तारी तालाब को कृषि भूमि बताकर खरीद फरोख्त की गई। जिसके बाद ग्रामीणों की सहमति से निस्तारी तालाब को बचाने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाई गई, जिसके बाद कोर्ट के द्वारा आदेश भी आया कि उस तालाब का संरक्षण सरकारी महकमा करेगा।

इस तालाब की मिट्टी को अवैध खनन कर खेतों में डाला जा रहा है, जिसकी शिकायत तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर को की गई, इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से ग्रामीण उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news