बलौदा बाजार

मासूम से रेप-हत्या, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
28-May-2021 2:48 PM
मासूम से रेप-हत्या, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 28 मई।
नाबालिग बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल दाखिल किया गया तथा नाबालिगको बाल संप्रेक्षण गृह माना भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार 26 मई को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गांव में लक्ष्मीनारायण के घर बाड़ी स्थित कुएं में किसी बच्ची की लाश तैर रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस गांव पहुंची। बच्ची के शव को निकालकर पहचान कराया गया तो वह शव गांव की ही एक 7 वर्षीय बच्ची की थी। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि 25 मई को दोपहर करीब 12 बजे बालिका घर से खेलने के लिए जा रही हूं, कहकर निकली थी, जो रात तक घर वापस नहीं लौटी, जिसकी पता-तलाश करने पर वह नहीं मिली।

 26 मई को पुन: बालिका की खोजबीन किये जो दोपहर के लगभग ढाई बजे गांव के लक्ष्मी नारायण वर्मा के बाड़ी में स्थित कुएं के अन्दर पानी में उसका शव तैरता मिला। सूचना पर मर्ग इंटीमेशन कायम किया गया। गवाहों के बयान व परिस्थिति जन्य साक्ष्य से प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतका के पैर में रस्सी बांधकर कुएं में फेंक कर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कायम किया गया।

एसपी के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली की कुल 5 टीम आरोपी का पता तलाश करने में जुट गयी। प्रकरण में घटनास्थल का निरीक्षण एवं ग्रामवासियों से पूछताछ पर घटना में एक संदेही अपचारी बालक का होना पता चला। साथ ही डॉग स्क्वॉड एवं रायपुर फॉरेंसिक टीम की भी मदद लिया गया। संदेही अपचारी बालक से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। किन्तु लगातार पूछताछ करने पर बताया कि मृतका अपचारी बालक के घर आयी थी, जिसे बाथरूम अंदर ले जाकर उसके साथ रेप किया और हत्या की। उसके बाद अपचारी बालक अपने घर से रस्सी लाकर मृतका के हाथ व पैर को बांध दिया। अपचारी बालक ने मुकेश उर्फ जगमोहन वर्मा (25) को फोन कर बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर पीडि़ता के शव को लक्ष्मीनारायण वर्मा के बाड़ी स्थित कुंआ में फेंक दिया।
अपचारी बालक एवं आरोपी मुकेश उर्फ जगमोहन वर्मा के खिलाफ कई धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी मुकेश को जेल दाखिल किया गया तथा अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह माना भेजा गया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त पालकों से अपील की कि अपने बच्चों की समुचित देखभाल करें एवं उनके बाहर जाने, खेलने आदि पर सतत निगाह रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के प्रति सदैव सावधानी बरतें।

कर्रावाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, दीनबंधु उईके, उपनिरीक्षक बी.के. सोम, प्रआर मोह. अरसद खान दुर्गेश सिंह, म.प्रआर गंगोत्री ध्रुव, आरक्षक विवेक सिंह, राजेन्द्र साहू, मुकेश तिवारी, दीपक साहू, प्रवीण यादव, अमित खुंटे, नरेश खुंटे, रमेश चंद्रा, दिनेश साहू, प्रदीप शर्मा, सुरज बंजारे, सहदेव पटेल म.आर. लखेश्वरी कुर्रे , साइबर सेल से कुमार जायसवाल, डॉग स्कॉट बलौदाबाजार व पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news