बलौदा बाजार

हर ब्लॉक में आज 2-2 हजार टीका लगाने का लक्ष्य
28-May-2021 7:39 PM
हर ब्लॉक में आज 2-2 हजार  टीका लगाने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मई। 
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 45 से ज्यादा उम्र वाले 2 लाख 88 हज़ार लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 1 लाख 79 हज़ार लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब केवल 1 लाख 10 हज़ार लोग टीका लगाने से बचे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर अब पूरा जोर टीकाकरण पर लगाया जा रहा है, ताकि संभावित तीसरे लहर के पूर्व सभी पात्र लोगों को टीका लग सके और कोरोना के हमले से उनकी प्राण रक्षा हो सके। 

इसी कड़ी में 28 मई को जिले में 12 हज़ार टीका लगाने का लक्ष्य के साथ तैयारी की गई है। जिले की सभी छहों विकासखण्ड को 2-2 हज़ार टीके लगाने लक्ष्य आवंटित किया गया है। टीका लगाने में लोगों को ज्यादा दूरी जाना न पड़े, इसके लिए केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 112 कर दी गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच, पंच, सचिव, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से टीका से वंचित लोगों को पूर्व से सूचित कर दिया जाए और केन्द्र की जानकारी देकर आने के लिए प्रेरित किया जाये। टीकाकरण कार्य में वैक्सीन की बरबादी नहीं होने दी जाए। केन्द्र पर 10 व्यक्ति की उपस्थिति पर ही शीशी खोली जाए। बरबादी 1 प्रतिशत से कम हो। लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जानी चाहिए। टीकाकरण के लिए जो भी टीका मिला हो, उसकी सही एंट्री पोर्टल में हो। हितग्राही के नाम सही लिखे जाएं। टीकाकरण में हड़बड़ी न कि जाए ताकि सही खुराक में सही टीका लग सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड से बचाव का टीका लग चुका है। इनमें से एक भी व्यक्ति को भी कोई परेशानी नहीं हुई। तमाम अफवाहें बेबुनियाद हैं। टीका लगाना ही कोरोना से बचाव का रामबाण उपाय है। टीके नि:शुल्क लग रहे हैं। लिहाज़ा सभी पात्र लोग टीका लगाकर स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार और समाज को नीरोग रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news