बलौदा बाजार

एक दिन में 6 ब्लॉक में 12 हजार का लक्ष्य था, लेकिन टीका लगवाने मात्र 238 पहुंचे
29-May-2021 5:59 PM
एक दिन में 6 ब्लॉक में 12 हजार का लक्ष्य था, लेकिन टीका लगवाने मात्र 238 पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 मई।
जिले में प्रशासन एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं, और लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं।

शासन ने जिले को रोज 12 हजार लोगों को टीका लगाने का टार्गेट दिया था। मगर टार्गेट मिलने के पहले ही दिन शुक्रवार को जिले के 119 केंद्रों में से सिर्फ 20 केंद्रों में 238 लोगों ने ही टीका लगवाया, जबकि 109 सेंटर में एक भी व्यक्ति टीका लगवाने नहीं पहुंचे। जिले में 6 ब्लॉक हैं-बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, बिलाईगढ़, पलारी और कसडोल। इस ब्लाक में दो-दो हजार टीके शुक्रवार को लगने थे। इन ब्लाकों में 10 हजार टीके शुक्रवार को लगने थे, पर लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन को अभियान के तौर पर शुरू किया गया है, लेकिन महामारी से बचाव के लिए भी लोग आगे नहीं आ रहे हैं।

शहरवासी तो इसमें नीरस से दिखाई दे रहे हैं पर गांवों में भी वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां अधिक हैं। 18 से 44 साल तक आयु वर्ग के लोगों के लिए भी टीकाकरण शुरू होने से शहर में वैक्सीनेशन का ग्राफ ऊंचा हुआ था, मगर 18 प्लस का टीकाकरण टीके की कमी के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है, वहीं 45 प्लस वालों के लिए टीके की कोई कमी नहीं है, फिर भी इस आयु वर्ग के लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं।

45 प्लस का उत्साह काफूर, मात्र एक ने लगवाई दूसरी डोज
45 प्लस वालों में पहली डोज के लिए जो उत्साह था, वो दूसरी डोज में नदारद है। जिन 238 लोगों ने शुक्रवार को टीका लगवाया उनमें 45 प्लस के 237 वे लोग थे जिन्होंने पहली डोज लगवाई जबकि दूसरी डोज लगवाने पूरे जिले में केवल एक व्यक्ति ही आया। 45 प्लस वालों में अब तक 179085 को पहली डोज लग चुकी है। 106000 लोगों ने अभी तक पहली डोज ही नहीं लगवाई है। दूसरी डोज के लिए 288445 लोगों को टीका लगाने का टार्गेट था, मगर अब तक केवल 18140 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे हैं।

18 प्लस का टीकाकरण बंद
18 प्लस के 23400 लोगों को टीका लगाने के बाद इस आयु वर्ग का टीकाकरण वैक्सीन की कमी के चलते बंद कर दिया गया। वहीं 45 प्लस वालों के लिए 29 हजार डोज स्टाक में होने के बावजूद 50000 डोज रवाना हो चुकी है।

टीका ही बचाएगा-सीएमएचओ
मामले में सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने कहा कि जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है, एक भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हुई। तमाम अफवाहें बेबुनियाद हैं। टीका लगाना ही कोरोना से बचाव का रामबाण उपाय है। टीके नि:शुल्क लग रहे हैं, लिहाजा सभी टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news