बलौदा बाजार

दीगर प्रांत गए मजदूर लौट रहे, 3 सौ की कोरोना जांच
30-May-2021 6:08 PM
दीगर प्रांत गए मजदूर लौट रहे, 3 सौ की कोरोना जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 मई।
विकास खण्ड कसडोल के अंतर्गत अन्य प्रांतों में जीवकोपार्जन के लिए गए हुए मजदूरों का आगमन 15 दिनों पूर्व से शुरू हो गया है। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने पूरे जिला बलौदाबाजार के पंचायतों में क्वॉरंटीन सेंटर की स्थापना की गई है। जहां प्रवासी मजदूरों को ठहराकर कोविड जांच किया जा रहा है, जिसमें संक्रमित मजदूरों को 14 दिन का क्वॉरंटीन में रखा जा रहा है तथा निगेटिव को एक सप्ताह बाद ही घर भेजा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बया में अब तक 300 प्रवासी मजदूरों का आगमन हो गया है । जिन्हें शासकीय प्राथमिक शाला भवन में ठहराकर कोविड जांच में निगेटिव पाए जाने पर घर भेजा जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मनीराम पंकज ने बताया है कि प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन आवास की समुचित व्यवस्था पंचायत द्वारा की जा रही है। 

गौरतलब है कि कोरोना काल के बावजूद भी ग्रामीण अंचलों खासकर वनांचल से काफी तादाद में मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में दीगर प्रांत गए हुए हैं। जिनकी घर वापसी हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news